यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि नफरत को हराने का सही मौका है। इसके अलावा उन्होंने हैशटैग के साथ 2022 लिखा है। वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है।

तंज कसते हुए पात्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूछा कि आप ट्वीट कहां से कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, “वही होने वाला है …जो “हिंदू” और “हिंदुत्व” से घोर नफ़रत करते है ..उनका हारना तय है। वैसे आप कहाँ से ट्वीट कर रहें है? मार्च 10 तक लौट तो आएंगे ना?

दरअसल राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के 137वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के एक दिन बाद ही विदेश दौरे पर रवाना हो गयेथे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी नया साल इटली में मनाने गये हैं। ऐसे में संबित पात्रा ने पूछा कि आप ट्वीट कहां से कर रहे हैं।

बता दें कि पांच राज्यों(पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) के विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होगी। वहीं इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। ऐसे में राहुल गांधी देश से बाहर हैं। इसको लेकर पात्रा ने राहुल से पूछा है कि नतीजों तक तो वापस आ जाएंगे या नहीं।

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग: संबित पात्रा के ट्वीट पर राजेश त्रिपाठी(@RajeshT47824072) नाम के एक यूजर ने लिखा, “राहुल जी आप जल्द आइए क्योंकि आप ही हो जो हमें मजबूर करते हो भाजपा को वोट देने के लिए।” अविनाश श्रीवास्तव(@Avinash22ca) ने लिखा, “इनको तो हम लोग अपने अमेठी से हरा ही चुके हैं।” वहीं अशीष(@Ashish_AECEP) ने लिखा, “सही पकड़ें हैं सर।”

बता दें कि संबित पात्रा इसके पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ को लेकर एक ट्वीट में लिखा था कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर ‘गुप्त मीटिंग’ के लिए गए हैं और शाम होते होते पंजाब में प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा में इतनी बड़ा सेंध लगती है, आखिर राहुल गांधी की गुप्त मीटिंग, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पंजाब के मुख्यमंत्री कौन सी साजिश रच रहे थे?’