अवैध कब्जे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने अबतक के कार्यकाल में काफी सख्त नजर आई है। राज्य के माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलाने को लेकर योगी सरकार खूब चर्चा में भी रही है। हालांकि इस कदम पर उन्हें लोगों का भी साथ मिलता दिखाई दे रहा है। वैसे मुख्यमंत्री रहने से पहले सपा सरकार में भी योगी गोरखपुर में अवैध कब्जे को रोकने का काम कर चुके हैं।
मकान पर कुछ गुंडे बदमाश कर रहे थे कब्जा: सीएम योगी ने टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एक कार्यक्रम में अवैध कब्जे से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया, “2006 में प्रदेश की सपा सरकार में गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की आर्यनगर में तीन चार एकड़ क्षेत्रफल में बड़ी हवेली थी। एक दिन में मुझे दोपहर 12 बजे फोन आया और जानकारी मिली कि उनके मकान पर कुछ गुंडे बदमाश कब्जा कर रहे हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे बताते हुए कहा, “मैंने उस व्यापारी से पूछा कि आपने प्रशासन को सूचित नहीं किया, तो उन्होंने कहा कि कोई सुन नहीं रहा।” आगे योगी ने बताया कि, इसके बाद मैंने इंसपेक्टर, डिप्टी एसपी, एसपी सिटी और एसएसपी को फोन लगाया। 15 मिनट में मैंने इन सभी से बात की। मैंने फिर से इंसपेक्टर को कॉल किया और पूछा कि आप मौके पर गये कि नहीं।
व्यापारी के परिजन रो रहे थे: योगी ने बताया, “इंसपेक्टर की तरफ से ढीला रवैया देख मैं मौके पर जाने के लिए निकल पड़ा। मुझे अकेला बाहर जाते देख मेरे पीछे लोग चल पड़े। मौके पर जाकर देखा कि वहां व्यापारी के परिजन रो रहे थे। उनका सामान बाहर फेंका जा रहा था। मैंने पूछा कि यह सब क्या हो रहा है। जानकारी मिली कि इसे एक मंत्री जी ने ले लिया है।”
सीएम योगी ने आगे बताया, “बदमाशों के आगे वहां मौजूद पब्लिक तमाशाबीन थी। मैंने पब्लिक से कहा कि आप लोग देख क्या रहे हो। इन गुंडो की पिटाई होनी चाहिए। ऐसा सुनते ही पब्लिक उन माफियाओं पर टूट पड़ी और लोग भाग खड़े हुए।” उन्होंने कहा कि आज भी अगर किसी माफिया ने किसी कमजोर व्यक्ति की संपत्ति या सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की तो मैं फिर बुल्डोजर चलवाऊंगा।