यूपी विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीने बाकी हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्र ने किसी दल के साथ गठबंधन करने के सवाल पर पार्टी का पक्ष रखा है। उन्होंने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा कि हमने पहले भी गठबंधन किया था, और इसका अनुभव काफी कटु रहा।

उन्होंने कहा, “गठबंधन को लेकर हमारे अनुभव ठीक नहीं रहे हैं, ऐसे में हम कोई गठबंधन नहीं कर रहे हैं। हमारा गठबंधन जनता से रहेगा।” वहीं बाकी दलों द्वारा गठबंधन किये जाने पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों का सहारा वहीं खोजेगा जो खुद कमजोर होगा और उसी को बैसाखी की जरूरत है।

सर्वे पर कमेंट नहीं: बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वो जमीनी स्तर पर अन्य दलों की रणनीति के मुकाबले काफी पीछे नजर आ रही है। ऐसे में एबीपी-सी वोटर सर्वे में बीएसपी को बेहद पिछड़ा हुआ बताए जाने पर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सी वोटर हो या फिर कोई और, इस तरह के सर्वे पर हम कमेंट नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के सर्वे एजेंसीज करती हैं। ऐसी सर्वे एजेंसी किससे मिलती हैं, कहां मिलती, कितने वोटरों से मिलती हैं? कहना मुश्किल है। हम लोग हर जिले में जाकर पचासों 50 हजार लोगों से हर दिन मिल रहे हैं। लेकिन एजेंसियां किन लोगों से मिलकर सर्वे निकालते हैं, ये तो वही बता सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों ने हमसे भी संपर्क साधा था कि आप लोग हमसे बात कर लीजिए, हम आपका इस स्थित पर दिखा देंगे, वो दिखा देंगे, हम असलियत दिखा देंगे। हमने कहा अगर लोगों को असलियत दिखाने के लिए एजेंसी की जरूरत पड़े बेकार है हमारे लिए।

बसपा काफी पीछे: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दिसंबर के अंतिम हफ्ते में हुए एबीपी न्‍यूज और सी वोटर के सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 41 प्रतिशत, सपा को 33 प्रतिशत, बसपा को 12 प्रतिशत, कांग्रेस को 8 प्रतिशत और अन्‍य 6 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है।