यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी संग्राम अब अपने चरम पर जा पहुुंचा है। सात चरणों में से दो चरणों के के लिए मतदान डाले जा चुके हैं। वहीं तीसरा चरण 20 फरवरी को है। इस बीच टीवी न्यूज चैनलों पर राजनीतिक दलों के नेताओं की आपस में जोरदार बहस भी देखने को मिल रही है। बता दें कि भारत समाचार चैनल पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने डिबेट में कहा कि ये पहले वाले अखिलेश यादव नहीं है। इसके जवाब में भाजपा नेता ने भी अपने तरीके से जवाब दिया।

दरअसल चैनल पर हो रही डिबेट में भाजपा नेता अशोक पांडेय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने काम किया है और इस आधार पर हम लोगों के बीच जा रहे हैं। इस पर एंकर ने एक पैनेलिस्ट वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचन की बात का हवाला देते हुए कहा कि ये पहले वाले अखिलेश यादव नहीं है।

इसपर भाजपा नेता अशोक पांडेय ने कहा कि ये पहले वाले नरेंद्र भाई मोदी भी नहीं है और योगी भी पहले वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने जिस तरह से काम किया है उसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। वहीं सपा और आरएलडी गठबंधन की तरफ से बात रख रहे सुशील कुमार ने कहा कि अगर इन लोगों ने इतना ही काम किया है तो ये लोग इतने बैचेन क्यों हैं?

सुशील कुमार ने कहा कि यूपी की जनता जाग चुकी है। इस बार शिक्षा और महंगाई को लेकर लोग वोट करेगी। बता दें कि इस बार पश्चिमी यूपी में भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एक साथ चुनावी मैदान में है। दरअसल सपा का निशाना जाट वोटों पर है। जो पिछले चुनाव में भाजपा के लिए सत्ता की राह बनाने में सहायक हुए थे।

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। जिसमें से दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। वहीं अब 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथा चरण, 27 फरवरी को पांचवा चरण, 3 मार्च को छठा और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।