उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कार्यशैली के लिए पूरे देश में चर्चा का विषय बने रहते हैं। बता दें कि सख्त तेवरों से अलग योगी आदित्यनाथ के कुछ अपने शौक भी बताये जाते हैं। जिसमें पूजा-अर्चना के अलावा अनुशासन, पशु प्रेम खास है। गौरतलब है कि सीएम योगी गायों और अपने कुत्ते गुल्लू के साथ समय व्यतीत करते देखे जाते हैं।

इसके अलावा उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक रहा लेकिन अपने गुरु के कहने पर उन्होंने यह शौक छोड़ दिया। लेकिन फिर भी उन्हें आज सेमी एसयूवी गाड़ियां ही पसंद हैं। हालांकि वो खुद गाड़ी तो नहीं चलाते लेकिन वीआईपी नंबर उन्हें पसंद है। बता दें कि राजनीतिक जीवन से व्यस्त होने के चलते जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वो अपने मठ जाकर गोशाला में गायों संग सयम बिताते हैं। उनके गोशाला में करीब 500 गायें हैं। उनके पास कालू और गुल्लू नाम के दो कुत्ते भी हैं।

गोरखपुर के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के बारे में अधिकांश लोग नहीं जानते कि गोरखपुर शहर में किसी के द्वारा नई गाड़ी खरीदने पर उसका उद्घाटन योगी आदित्यनाथ ही करते थे। उनसे जुड़े लोग गाड़ी खरीदने के बाद गोरखनाथ मंदिर जाते थे और ड्राइविंग सीट पर योगी बैठते थे।

सीएम योगी का पशु प्रेम कई बार देखा गया है। आज भी इंटरनेट पर कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें सीएम योगी बाघ, बंदर और गायों को दुलारते दिखते हैं। वहीं एक समय, जब वो बैंकॉक गये थे तो नेशनल पार्क में उन्होंने बाघ के शावक को बोतल से दूध पिलाया था। उनके गोद में बंदर के बैठने की भी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

योगी की संपत्ति: बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस बार गोरखपुर शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनकी सालाना आय क़रीब 13 लाख रुपये है। वहीं उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है और ना ही किसी मामले में उन्हें दोषसिद्ध किया गया है।

इसके अलावा उनके पास एक लाख रुपये की कीमत की एक रिवाल्वर, और 80 हज़ार रुपये की एक राइफल है। हलफनामे के मुताबिक चल-अचल संपत्ति मिलाकर उनके पास एक करोड़ 54 लाख 94 हज़ार रुपये की संपत्ति है।