उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव किसी भी तरह से बीजेपी को हराने की जुगत में हैं। अधिकतर एग्जिट पोल्स में यह बात अब तक सामने आ चुकी है कि मुख्य मुकाबला और सपा-बीजेपी के बीच है। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे लगातार करारा प्रहार कर रहे हैं। कभी अखिलेश यादव बाबा कहकर सीएम योगी को संबोधित कर रहे हैं तो कभी सीएम योगी अखिलेश यादव को बबुआ कह रहे हैं। वार-पलटवार के बीच अखिलेश यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर योगी आदित्यनाथ खुशी से बाग-बाग हो जाएंगे।
पीएम पद के दावेदार हो जाएंगे सीएम योगी, टकरा जाएगा डबल इंजन
इंटरव्यू में एंकर ने अखिलेश यादव से कहा… ”करो या मरो की स्थिति अब आ गई… अगर इतिहास पलटा और वापसी हो जाती है योगी जी की तो अखिलेश जी बाहर हो जाएंगे 10 साल के लिए, तब तो बड़ा मुश्किल होगा? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने तपाक से कहा, ”तब वो (सीएम योगी आदित्यनाथ) प्रधानमंत्री के दावेदार हो जाएंगे, ये बीजेपी वाले सोच लें, ये डबल इंजन टकरा रहा है।”
बीजेपी में योगी विरोधियों को अखिलेश ने जारी किया रेड अलर्ट
बीजेपी केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को डबल इंजन की सरकार कहती है। अखिलेश ने एक और चुनाव में जीत के बाद सीएम योगी को पीएम पद का दावेदार बताकर बीजेपी में योगी विरोधियों को संदेश दिया कि सोच लो, योगी का इस चुनाव में जीतना उनके लिए भविष्य में मुश्किल खड़ी कर सकता है। अखिलेश ने एक प्रकार से बीजेपी में मौजूद योगी विरोधियों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी तैयारी हमने की थी। इसका नाम- समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे रखा था, चलो उन्होंने समाजवादी हटा दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे रख दिया। इसके लिए हमने जमीन भी अधिग्रहण भी किया था। टेंडर भी पूरा कर दिया था। अखिलेश ने कहा, कोई बताए इन्होंने कौन सी एक्सप्रेस वे बनवाया है। हमने वर्ल्ड क्लास कंपनियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वो का काम दिया था। बाबा मुख्यमंत्री ने उन ठेकेदारों को हटा दिया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जो कंपनी राममंदिर निर्माण का काम कर रही है, उसे क्यों नहीं हटाया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के काम से। उन्होंने पूछा कि सरदार पटेल की प्रतिमा जिसने बनाई हो उस कंपनी को बाबा मुख्यमंत्री ने क्यों हटा दिया? अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले एक्सप्रेस-वे पर विमान किसने उतारा, हमने उतारा। समाजवादी सरकार ने उतारा।
बाबा मुख्यमंत्री नोएडा आ चुके हैं वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे
नोएडा नहीं आने के सवाल पर भी अखिलेश यादव ने बेहद चुटीले अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नोएडा इसलिए नहीं आया, क्योंकि जो चला जाता है नोएडा, वो मुख्यमंत्री नहीं रह पाता है, अब हमारे बाबा मुख्यमंत्री नोएडा आ गए हैं। वो अब मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। नोएडा के बारे में यह माना जाता है कि मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जो भी नेता नोएडा आता है, उसकी कुर्सी चली जाती है। अखिलेश यादव सीएम पद पर रहते हुए कभी नोएडा नहीं है। सीएम पद पर रहते हुए योगी आदित्यनाथ नोएडा आ चुके हैं, इसलिए अखिलेश यादव ने उन पर चुटकी ली।
बीजेपी के सदस्य नहीं हैं सीएम योगी, उन्हें टिकट कोई नहीं रहा
कृष्ण भगवान के सपने में आने के सवाल अखिलेश से पूछा गया तो वह बोले कि क्यों नहीं आएंगे कि मेरे कुल भगवान हैं। उन्होंने कृष्ण भगवान के सपने में आने वाली बात पर सफाई देते हुए कहा कि हमारे जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वो टिकट मांग रहे हैं। उन्हें टिकट कोई नहीं दे रहा है। उन्होंने अपने एक सांसद से कहा कि एक चिट्ठी लिख दो, शायद आपकी चिट्ठी से हमें टिकट मिल जाए। क्या वो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं, वो सदस्य नहीं हैं, उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है, वो ढूंढ रहे हैं कि यहां से चुनाव लड़ूं या वहां से, जब उनके सपने में भगवान कृष्ण आ सकते हैं तो हमारे सपने में क्यों नहीं आ सकते हैं।
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा था कि सीएम योग आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा था कि कृष्ण भगवान की प्रेरणा से वह सीएम योगी को मथुरा से लड़ाने की मांग कर रहे हैं। इसी के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान कृष्ण उनके सपने में रोज आते हैं और कहते हैं कि यूपी में सपा की सरकार आने वाली हैं।