यूपी विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही महीने बाकी है। ऐसे में 30 दिसंबर को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों से अलग सभी राजनीतिक पार्टियों चाहती हैं कि चुनाव अपने समय पर ही खत्म कराये जायें। बता दें जहां चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां लगी हैं तो वहीं इसको लेकर न्यूज चैनलों पर डिबेट भी देखने को मिल रही है।

युवक बोला- ‘सच और ढंग की बात की जाये’: ऐसे में एक निजी न्यूज चैनल पर यूपी चुनाव को लेकर हो रही डिबेट में एक युवक अपनी बात रखते हुए भड़क गया। बता दें कि इस दौरान वहां सभी मुख्य पार्टियों के नेता, प्रवक्ता मौजूद थे। युवक ने कहा, “डिबेट में अपराध की बात की जाये, विकास की बात की जाये, पढ़ाई और पेट की बात की जाये, सच और ढंग की बात की जाये।”

‘निकम्में तो हम लोग है जो वोट देते हैं’ : युवक ने डिबेट में बैठे नेताओं से कहा, “आप सबने बहुत अच्छा कहा, कोई अपराधी नहीं, कोई कुछ नहीं है। निकम्में तो हम लोग है जो वोट देते हैं। निकम्में तो हम हैं जो अपराधी को जिताते हैं।” युवक ने कहा कि आज साईकिल से कोई वोट मांगने आए तो उसे कोई वोट नहीं देगा लेकिन अगर फॉरच्यनूर गाड़ी से वोट मांगने कोई आता है तो हम उसे जलवा कहते हैं।

कब होगा तारीखों का ऐलान: माना जा रहा है कि यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी की 5 तारीख के बाद हो सकता है। ऐसे में 30 दिसंबर को हुई चुनाव आयोग की पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी दी कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात कर हमें बताया कि COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव समय पर कराए जाने चाहिए।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी।” वहीं कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा।