आगरा के पास खंडौली के रहने वाले मोहम्मद आलमगीर असदुद्दीन ओवैसी से इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि वह उस पार्टी को सपोर्ट करते हैं जिसकी सरकार ने यूपी से आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी। बता दें कि ओवैसी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वह तेलंगाना की सरकार का समर्थन करते हैं।

आलू उत्पादक किसान समिति आगरा के महासचिव आलमगीर ने कहा, ‘ऐसी पार्टी का हम यहां कैसे समर्थन कर सकते हैं जब उसी की समर्थित सरकार ने हमारे पेट पर लात मार दिया।’ आलमगीर का कहना है कि उत्तर प्रदेश से लगभग 100 ट्रक आलू रोज तेलंगाना जाता था। इसके अलावा केवल आगरा से महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु को 700 से 800 ट्रक जाते हैं।

तेलंगाना के कृषि मंत्री एस निरंजन रेड्डी ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया है। उनका कहना है कि पिछले साल जो उत्तर प्रदेश से आलू मंगाए गए थे वे अब तक कोल्ड स्टोर में हैं। जब रिथू बाजार वेजिटेबल मार्केट से ताजा आलू मिल जाते हैं तो ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल क्यों किया जाए?