यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान हो चुका है, बाकि बचे हुए चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार जारी है। बचे हुए चरणों में पूर्वांचल रीजन में बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। यही कारण है कि यहां दोनों पूरी ताकत लगा रही है। इसी क्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि पूर्वांचल में बीजेपी का वो खाता भी नहीं खुलने देंगे। इस सभा को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया।
हरदोई के सण्डीला में रैली को संबोधित करते हुआ राजभर ने जमकर मोदी-योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने वादा किया था कि वो देश नहीं बिकने देंगे, लेकिन सबकुछ बेच दिया। रेलवे बेच दिया, बैंक बेच दिया, हवाई जहाज बेच दिया, कोयला का खदान बेच दिया।
राजभर ने कहा- “कांग्रेस पार्टी लड़ाई में नहीं है, बसपा को हवा हमने निकाल दिया है… बीजेपी को कौन वोट देगा बताइए, भाजपा वाले जो चिल्लाते हैं उनके पास वोट नहीं है, बाजा है, उनके पास हेलीकॉप्टर है।”
राजभर ने आगे कहा कि बीजेपी वालों ने देश को लूट कर रुपया कमाया है और उसे चुनाव में जमकर उड़ा रहे हैं। उन्होंने आगे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “पूर्वांचल में बीजेपी का खाता नहीं खुलने दूंगा ये सोच लेना”।
वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा का बुलडोजर मेंटेनेंस में चला गया है। वो जान गए हैं सरकार बदलने वाली है। सपा प्रमुख ने कहा- “बाबा मुख्यमंत्री ने अभी एक तस्वीर डाली थी, जिसमें वह पूर्व देख रहे हैं और जनता पश्चिम। तब पता चला कि वह स्मार्टफोन भी नहीं चला पाते हैं। बाबा सीएम कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं। लेकिन सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं। सपा सरकार में लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम होगा”।