चुनाव आयोग ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई है। चुनाव आयोग की घोषणा से पहले इसी को लेकर बात करते हुए सुभसपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग का जो भी आदेश होगा, उस पर वो और उनकी पार्टी अमल करेगी।
आजतक से बात करते हुए राजभर ने कहा कि बीजेपी के पास वो 2017 में बहुत उम्मीद लेकर गए थे, लेकिन उसने हर चीज को जुमला बना दिया। चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर उन्होंने कहा कि वो 24 घंटे चुनावी मूड में रहते हैं। चुनाव के बाद, जनता के बीच जाते रहते हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं। जबकि पिछली बार वो बीजेपी के साथ थे। इसी को लेकर उन्होंने कहा- जिस उम्मीद से मैं खुद भारतीय जनता पार्टी के साथ गया, कि महंगाई कम होगी, बेरोजगारी कम होगी, प्रदेश में घरेलू बिजली का बिल माफ होगा, गरीबों का इलाज फ्री में होगा… लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने एक भी काम नहीं किया। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लेकर दो-दो बार लखनऊ में पंचायत हुई, अमित शाह आए, हमारी पंचायत हुई, लेकिन ये लोग जुमला बना करके रखे”।
सपा के साथ जाने को लेकर राजभर ने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वो अखिलेश यादव के साथ आए हैं। वर्चुअल रैली को लेकर राजभर ने कहा कि बीजेपी कुछ स्ट्रांग नहीं है। उत्तरप्रदेश में जातिवार जनगणना कराने के लिए, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए, एक समान और फ्री शिक्षा के लिए और देश में अमन चैन कायम करने के लिए अखिलेश के साथ जनता खड़ी हो चुकी है।
बता दें कि चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार यूपी में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।