उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है। एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि गुजरात के लोग आकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम करेंगे, उत्तर प्रदेश के लोग क्या करेंगे? सपा नेता के सवालों पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का परसेप्शन देश ही नहीं विदेशों में भी बदला है।

‘आजतक’ के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक’ के दौरान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह धूपचंदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”कॉरिडोर का विस्तारीकरण इन्होंने किया लेकिन जिस तरीके से प्रचार किया, भाजपा झूठ बहुत बोलती है। समाजवादी पार्टी की सरकार में भी 34 मकान लिए गए, कुछ दान के लिए गए और कुछ खरीदा गया, वो सब विश्वनाथ मंदिर न्यास के नाम से खरीदा जा रहा था।”

समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा, ”हम काशी को हेरिटेज सिटी बनाना चाहते थे लेकिन पीएम मोदी केवल दिखावा करते हैं। सीएम योगी ने वाराणसी के दौरे किए, उतनी सड़कें यहां की ठीक नहीं हैं, सड़कों में गड्ढे हैं। गुजरात के लोग आकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम करेंगे, उत्तर प्रदेश के लोग क्या करेंगे? भ्रष्टाचारी सरकार उत्तर प्रदेश को लूटने में लगी हुई है।”

पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भाजपा नेता मोहसिन रजा से सवाल किया कि धर्म की नगरी में क्यों घंटी बजानी पड़ती है, क्यों सहारा लेना पड़ता है? इस पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा, ”पूरे यूपी का विकास करें तो अपने आराध्य को हम छोड़ दें? मथुरा, काशी, चित्रकूट, अयोध्या को छोड़ दें? आपके कहने का मतलब है कि जहां से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, उसे हम छोड़ दें? उसका विकास न करें?”

मोहसिन रजा ने काशी-मथुरा और अयोध्या का बार-बार जिक्र करने के सवाल पर कहा, ”हमने विकास किया है, इसलिए हम खुलकर बोल रहे हैं। पहले तो, श्रद्धालु अगर अयोध्या जाने के बारे में सोचते थे तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता था। आज कम से कम आजादी के साथ वहां श्रद्धालु जा रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं।”