लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को जमानत मिलने से किसानों में रोष दिख रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि क्या देश में किम जोंग पैदा हो रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि टेनी के बेटे के खिलाफ फिर से अपील दायर करेंगे। किसान नेता ने कहा- “देखो हम तो सबका सम्मान करते हैं, कोर्ट का भी सम्मान करते हैं, राज्यसभा का भी सम्मान करते हैं। कोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। तब हमारे वकील बहस कर रहे थे, तो उनकी आवाज नहीं गई थी वहां, अब अपील हम करवा रहे कि हमको रूबरू सुना जाए”।

आगे टिकैत वे कहा कि गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा सरकार ने ठंड बस्ते में डाल दिया। उन्होंने कहा- “इसपर जनता को सोचना चाहिए कि इस तरह से लोगों की हत्या करके… राजा महाराजा के टाइम में होता था, जब देश में कानून, संविधान कोई सुनने वाला नहीं था। यहां देश उसी पैटर्न पर दोबारा आ रहा। क्या देश कोरिया के पैटर्न पर चल रहा है, क्या देश में दूसरे किंम जोम पैदा हो रहे हैं… ये तो जनता को देखना है”।

टिकैत ने कहा है कि जल्द ही आंदोलन फिर से शुरू होगा और इस बार युवा आंदोलन करेंगे। युवा बेरोजगारी और किसानों के लंबित मुद्दों के खिलाफ इसका नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा का टकराव है जो पूरे देश में बदलाव लाएगा। टिकैत ने कहा कि वे राजनीतिक दल बनाने के पक्ष में नहीं हैं। किसान नेता ने कहा कि किसान संगठन लखीमपुर खीरी की घटना के बारे में भी नागरिकों को बताएगा। कानपुर पहुंचे टिकैत ने कहा कि हिजाब पर नहीं हिसाब पर बात होनी चाहिए। किसानों को फसलों के दाम चाहिए।

बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड में आंदोलन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा भड़की और इसमें तीन भाजपा कार्यकर्ता समेत एक पत्रकार की मौत हो गई थी। किसानों को रौंदने के मामले में ही आशीष मिश्र आरोपी हैं।