कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के मंगलवार को यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल होने पर टीवी चैनलों पर जोरदार डिबेट हुआ। इस दौरान पैनलिस्ट में शामिल दोनों दलों के प्रवक्ताओं ने इस पर बहस में एक-दूसरे को अवसरवादी कहा। न्यूज-24 में एंकर मानक गुप्ता के साथ डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिनसे हम लड़ रहे हैं वो मायावी रावण के वंशज हैं। वो वहां पर अमित शाह जी के साथ भरत को भी रावण के पास भेजते हैं। वो कहते हैं कि रामराज अच्छा नहीं था, रावण का राज अच्छा था।”
उन्होंने कहा, “ये लोग रावणवंशीय लोग है, रावण को मानने वाले हैं, जो भी जाएगा वह रावण का ही कहलाएगा।” कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आरपीएन सिंह को ले लेने से उतना ही बड़ा फायदा हो रहा है, जितना बड़ा फायदा अपर्णा बिष्ट को ले लेने से हो रहा है। हमने उनको और उनके पिता जी को इतना बड़ा सम्मान दिया। केंद्रीय मंत्री बनाया और भी बहुत कुछ बनाया, लेकिन दुख होता है तब जब लोग पार्टी छोड़ें तो कोई बात नहीं, विचारधारा के साथ गद्दारी करता है तो निश्चित तौर पर दुख होता है। और निश्चित रूप से अपने निहित स्वार्थों के लिए करता है तो कायर भी कहलाता है।”
कहा कि “जिस चौकीदार को ये लोग चोर कहते रहे, जिस अमित शाह को ये लोग तड़ीपार कहते रहे, जिस पार्टी के सीएम योगी को ये लोग अपशब्द कहते रहे, आज की डेट में ये उन्हीं लोगों के सामने चाटुकारिता करेंगे।”
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कई लोग टीएमसी में भी गए तो हमें उतना दुख नहीं हुआ। क्योंकि टीएमसी की विचारधारा हमसे बहुत अलग नहीं है, लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाना बेहद दुखद है, क्योंकि दोनों की विचारधारा बिल्कुल अलग है।
उधर, विपक्षी दलों के नारों में भोजपुरी गीत के रूप में पूछा जा रहा है कि “यूपी में का बा”, इस पर भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह ने जवाब दिया कि “भारतीय जनता पार्टी का निर्माण बा, गुंडागर्दी और गुंडन की समाप्ति बा।” कहा कि “2017 के पहले गुंडन रहल, बदमाशी रहल, अब पुलिस का डंडा बा, सोझ रहअ, पुलिस सब ठीक कर देई।” बोले “योगी की सरकार बा, कानून बा और कांस्टीट्यूशन बा। प्रेम से रहअ और विकास करअ, बाकी सब ठीक बा।”