उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। प्रियंका गांधी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने के 10 दिन के अंदर ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे। घोषणा पत्र में बिजली बिल माफी के अलावा कोरोना काल में प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये दिए जाने की बात कही गई है। बता दें कि कांग्रेस ने इसे उन्नति विधान जन घोषणा पत्र नाम दिया है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि हम प्रदेशभर में 20 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने भाजपा के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए उसे धोखा पत्र कहा था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “भाजपा को अपने “घोषणा पत्र” का नाम धोखा पत्र रखना चाहिए 70 सालों की रट लगाने वाली भाजपा 5 सालों में अपने घोषणापत्र के 1/4 वादे भी नहीं पूरे कर पाई।”
प्रियंका गांधी ने लिखा कि इस सरकार ने न तो 5 सालों के काम का हिसाब दिया, और न ही इसके पास भविष्य निर्माण का कोई विजन है। इसलिए कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को कॉपी-पेस्ट करके अपना काम चला रही है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें:
- 20 लाख सरकारी रोजगार
- 12 लाख सरकारी पद खाली हैं, प्रदेश की योगी सरकार ने भर्तियां नहीं की
- महिलाओं को आरक्षण के तहत 40 फीसदी रोजगार देने का वादा
- किसी भी गंभीर बीमारी के लिए 10 लाख तक का मुफ्त इलाज
- आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर लोगों को मिलेगा 3 हजार का मुआवजा
- गो धन योजना के अंतर्गत गोबर की 2 रुपये प्रति किलो में होगी खरीदारी
- यूपी में कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा
- 2500 में गेंहू धान- 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
- लोगों के बकाया बिजली बिल हाफ किये जाएंगे
- कोरोना काल में आर्थिक मार झेलने वाले परिवार को 25 हजार की सहायता
इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मध्यम वर्ग को किफायती आवास देने का ऐलान किया है। वहीं ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये हर महीने बढ़ाने का वादा किया है। कोरोना काल के दौरान जिन कोविड योद्धाओं की जान गई उन्हें 50 लाख का मुआवजा मिलेगा।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे। शिक्षकों के 2 लाख खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को उनके अनुभव के आधार पर नियमित किया जाएगा। वहीं कारीगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पूर्व सैनिकों के लिए भी विधान परिषद में एक सीट आरक्षित करने की बात कही है। वहीं पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की बात कही गयी है। कांग्रेस ने दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार रुपये हर महीने पेंशन देने का वादा किया है। इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देने की बात कही है।