पिछले लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमेठी पहुंचकर राहुल का अंदाज शायराना हो गया। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यहां से हार का सामना करना पड़ा था।

अमेठी में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी भी थीं। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। दिलों में आज भी पहले सी जगह है- आज भी एक हैं हम, अन्याय के खिलाफ”!

अमेठी में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ छह किलोमीटर पदयात्रा भी निकाली। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिन्दू और हिन्दुत्व को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- “आजकल देश में धर्म की बात होती है। हिंदू धर्म की बात होती है। हिंदू क्या होता है? क्या हिंदू झूठा होता है? हिंदू का मतलब वह व्यक्ति जो सच्चाई के रास्ते पर पूरी जिंदगी चलता है। उसे हम हिंदू कहते हैं। वह जो अपने डर को नफरत में नहीं ​बदलने देता, उसे हम हिंदू कहते हैं। अगर उदाहरण देना हो तो हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहरण महात्मा गांधी हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सच की तलाश में लगा दी”।

आगे राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ सच्चाई हैं महात्मा गांधी। वे हिंदू हैं। दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे। वह हिंदुत्ववादी है। उसे किसी ने महात्मा नहीं कहा। उसने सच की लड़ाई लड़ने वाले हिंदू यानी महात्मा की छाती में गोली मार दी।

अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने पीएम के गंगा स्नान पर भी जमकर तंज कसा। कांग्रेस नेता ने कहा- “कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने गंगा में स्नान किया। सबको वहां से हटा दिया गया। दुनिया को दिखाया कि एक आदमी गंगा स्नान कर रहा है और ​कोई नहीं कर सकता। हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है। एक तरफ हिंदू है, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी है। एक तरफ सच है, दूसरी तरफ झूठ है। हिंदू सच बोलते हैं, हिंदुत्ववादी झूठ बोलते हैं”।

कांग्रेस नेता ने एक के बाद एक केंद्र सरकार पर कई हमले किए। चीन से लेकर किसान आंदोलन तक के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र को जमकर खरी खोटी सुनाई। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी रोजगार पर झूठ बोलते हैं, किसानों के बारे में झूठ बोलते हैं। सरकार चीन के कब्जे पर झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि जिसके दिल में प्यार नहीं है, जिसके दिल में डर है, वह हिंदुत्ववादी है। हिंदू ​सबसे प्यार करता है, हिंदू सबसे गले लगता है।