UP Assembly Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “सपा सरकार में गरीबों को कोई सरकारी आवास नहीं मिला था, आज वही पैसा दीवारों से निकल रहा है।” वे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा के फर्रुखाबाद पहुंचने पर आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पांच साल पहले जो संकल्प लिया गया था उसे डबल इंजन की सरकार ने समय से पहले पूरे कर दिये। इस मौके पर उन्होंने फर्रुखाबाद में 196 करोड़ रुपये की लागत की 174 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “जिन लोगों ने गरीबों का पैसा पिछली सरकारों के समय छिपा कर रखा था, उसे हड़प गए थे, उसे अब निकाला जा रहा है। अब समझ में आ रहा है कि बबुआ नोटबंदी के समय क्यों उसका विरोध करता था।”

सीएम ने कहा कि “पिछले साढ़े चार साल में हम लोगों ने गरीबों को 43 लाख आवास दिए। समाजवादी पार्टी की सरकार में एक भी गरीब को सरकारी आवास नहीं मिला। आवास का पैसा कहां चला गया, ये दीवारों से वही पैसा अब निकल रहा है।”

कहा कि पिछले साढ़े चार साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दो करोड़ 61 लाख लोगों को परिवारों को एक-एक शौचालय बनाकर दिए। 58 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए। शहरों में भी पर्याप्त मात्रा में सामुदायिक शौचालय बनाए। सामुदायिक शौचालय को महिला स्वयंसेवी संस्थाओं को देकर उनसे हर एक गांव मे किसी निराश्रित महिला को उससे जोड़ने को कहा। सरकार ने कहा कि ऐसी हर महिला को नौ हजार रुपये देखभाल के लिए दिए जाएंगे।

कहा कि “समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के लिए काम नहीं होते थे। युवाओं के लिए नौकरी निकलती थी तो चाचा भी, भतीजा भी, मामा भी और महाभारत के सभी रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे।” कहा किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिलती थी। उसका पैसा भी जाता था और नौकरी से भी वंचित रह जाता था।

साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को, नौजवानों को प्रदेश में नौकरी दी। एक करोड़ 61 लाख नौजवान लोगों को रोजगार के साथ जोड़ा और साठ लाख लोगों को स्वत: रोजगार के साध उपलब्ध कराने का कार्य किया।