‘देखिए करहल में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। करहल में सपा के द्वारा जिस प्रकार की गुंडागर्दी की जा रही है चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। यह सब उनकी संभावित हार की बौखलाहट को ही प्रदर्शित करता है।’ ये बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसत्ता के साथ खास मुलाकात के दौरान कहीं। योगी से सवाल पूछा गया था कि क्या उत्तर प्रदेश का करहल पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम बन सकता है? योगी ने कहा, ‘आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि मुलायम सिंह जी को ये नहीं मालूम कि करहल से सपा का प्रत्याशी कौन है। अब जब यह स्थिति आ जाए कि पिता को न मालूम हो कि मेरा ही पुत्र फलां जगह से चुनाव लड़ रहा है तो अनुमान लगा सकते हैं कि करहल में सपा प्रत्याशी का जनता से कितना संवाद हुआ होगा।’
UP Assembly Election: योगी ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूरे राजनीतिक एजंडे को बदल दिया है। अब जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी। चुनावों में भाजपा की स्थिति पर योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2017 की पुनरावृत्ति कर रही है। यह पहली बार होगा कि यूपी जैसे राज्य में एक सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रचंड बहुमत के साथ फिर आ रही है। योगी ने कहा, ‘मैं कह चुका हूं कि पहले चरण में ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम तय हो गए हैं। यही रुझान आगे भी रहने वाला है। जब दस मार्च को परिणाम आएंगे तो अस्सी फीसद से ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। जो लोग विकास का, राष्ट्रवाद का, सुरक्षा का समर्थन करते हैं वे सभी अस्सी फीसद में आते हैं। जो लोग अपराध का, माफियावाद का, अराजकता का, गुंडागर्दी का, भ्रष्टाचार का, आतंकवाद का समर्थन करते हैं वे बीस फीसद में आते हैं।’
योगी ने दावा किया कि 2017 के पहले प्रदेश में जो अपराध था वह सत्ता प्रायोजित था। अपराधी को, माफिया को, सत्ता का सीधे-सीधे संरक्षण प्राप्त होता था। 2017 के बाद भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार आने के बाद अपराध को नियंत्रित किया गया है। अगर कहीं पर किसी ने अपराध किया, कानून को बंधक बनाने का प्रयास किया तो सरकार ने बिना चेहरे देखे कठोरतापूर्वक कार्रवाई की है। यह जनविश्वास का प्रतीक है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर योगी ने कहा, ‘ओवैसी का व्यापक जनाधार है। वे अपने उसी जनाधार के आधार पर चुनावी मैदान में हैं।’
चुनावी मुद्दों के ध्रुवीकरण के सवाल पर योगी ने आरोप लगाया कि चुनाव को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास समाजवादी पार्टी ने किया। जब हम गन्ना की बात करते थे तो वे जिन्ना की बात करते थे। जब हम लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के कार्यक्रम 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे थे तब उन्होंने जिन्ना को महिमामंडित करना शुरू कर दिया था। जब हम विकास की बात करते हैं तो वो पाकिस्तान की बात करते हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘यह दिखाता है कि कांग्रेस जिस नकारात्मक राजनीति को लगातार कर रही है वो खुल कर सामने आ गई है। कांग्रेस जैसा राजनीतिक दल इस देश को कितना जख्म देगा यह देशवासियों के लिए वास्तव में चिंताजनक भी है। श्रीमान चन्नी का यह बयान इन जख्मों पर नमक छिड़कने जैसी स्थिति है।’
खास बातें:
-अब जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी।
-अस्सी फीसद से ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।
-विकास, राष्ट्रवाद, सुरक्षा का समर्थन करने वाले अस्सी फीसद में हैं। माफियावाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, का समर्थन करने वाले बीस फीसद में हैं।
-2017 के पहले प्रदेश में जो अपराध था वह सत्ता प्रायोजित था।
-ओवैसी अपने व्यापक जनाधार के आधार पर मैदान में हैं।
-चुनाव को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास समाजवादी पार्टी ने किया।
-जब हम विकास की बात करते हैं तो वे पाकिस्तान की बात करते हैं।
-यूपी और बिहार के लोगों पर चन्नी का बयान दिखाता है कि कांग्रेस जो नकारात्मक राजनीति कर रही है वो खुल कर सामने आ गई है।