बीजेपी ने सपा पर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की कानपुर रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के छात्र विंग ने दंगों की साजिश रची थी। पीएम की ये रैली मंगलवार को हुई थी। दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ये आरोप लगाए हैं।

दरअसल कानपुर पुलिस ने पीएम की रैली से पहले एक सपा नेता को एक गाड़ी को जलाने और उपद्रव करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसी को लेकर अब संबित पात्रा ने दावा किया है कि ये उपद्रव, पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान हिंसा फैलाने के लिए रची गई थी।

पात्रा ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ी में बीजेपी के झंडे और पीएम के पहले तो पोस्टर लगाए, फिर उसमें तोड़फोड़ करके आग लगा दी। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, ताकि बीजेपी के कार्यकर्ता इस वीडियो को देखें और भड़क जाए ताकि हिंसा हो सके।

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा- “सपा के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी तोड़ी, बाद में जब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से और पुलिस की जांच से मालूम पड़ा कि दरअसल ये जो गाड़ी थी, ये भाजपा के कार्यकर्ता की गाड़ी नहीं थी, ये गाड़ी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की थी, इस गाड़ी को इस प्रकार से सजाया गया था, मानों ये भाजपा की गाड़ी हो, और इस गाड़ी को तोड़ा गया, आगजनी की कोशिश की गई”।

उन्होंने आगे कहा कि इस घटना का वीडियो शूट करके रैली के स्थान के पास इस प्रकार से कि हम हुड़दंग मचा रहे हैं, इस संदेश को सोशल मीडिया पर शेयर करके वायरल कर दिया गया। सपा नेताओं का उद्देश्य था कि इस वीडियो को बीजेपी के कार्यकर्ता देखें और वो इसे देखकर भड़क जाएंगे। ताकि कानपुर में दंगा शुरू हो सके।

पुलिस ने इस मामले में मामला भी दर्ज कर लिया है और एक सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में पांच सपा कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के अनुसार ये नौबस्ता थाना क्षेत्र की घटना है। पुलिस ने सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली है, गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।