यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अजब-गजब नजारे सामने आ रहे हैं। वोट के लिए प्रत्याशी कहीं माफी मांग रहे हैं तो कहीं उठक-बैठक लगा रहे हैं और तो और अब जनता की मालिश भी करने लगे हैं। इन सबमें बीजेपी के कुछ प्रत्याशी ज्यादा ही आगे दिख रहे हैं।

कुछ दिनों पहले ही जनसभा में जनता के सामने उठक-बैठक लगा कर चर्चा में आने वाले भाजपा विधायक अब लोगों को तेल लगाकर मालिश करते नजर आ रहे हैं। इस मालिश का एक फोटो भी सामने आया है, जिसपर यूजर अब उन्हें ट्रोल करने में लग गए हैं।

दरअसल सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक भूपेश चौबे, हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए और उठक-बैठक करने लगे। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हो गई है, जनता उन्हें माफ कर दे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब इनका एक और वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो एक व्यक्ति को तेल लगाते दिख रहे हैं।

इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए सुमित (@Sunitkrsrivasta) नाम के यूजर ने कहा- “5 वर्ष तक जनता के बीच में जाएंगे नहीं और आज तेल लगाएंगे। तेल लगाने की आदत है इन्हें, ऐसे नेताओं को तो बिल्कुल भी वोट नहीं देना चाहिए। मोदी जी और योगी जी ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकालें। 5 वर्ष तक जनता के बीच में जाएंगे नहीं और आज तेल लगाएंगे”।

वहीं एक अन्य यूजर विक्रम चौधरी (@VikramC80852971) ने लिखा-“यह डर जरूरी है, बुजुर्ग भी सोच रहे होंगे इतनी अच्छी मालिश तो मालिश वाला भी नहीं करता”।

अरूशा राठौर (@arusha_rathore) नाम की यूजर ने लिखा- “वोटों के लिए ये आज किसी का भी शौचालय तक साफ कर देंगे, आखिर सवाल पूरे 5 वर्षों की “ऐश और कैश” का है, सत्ता नहीं तो इनकी कोई हैसियत नहीं, काश इनको सत्ता का ताज पहनाने वाली जनता ये बात गंभीरता से समझ पाती…”। वहीं एक अन्य यूजर आलोक कुमार (@socialistalokSP) ने लिखा- “काश क्षेत्र में काम किया होता तो ये तमाशा करने की जरूरत न पड़ती। फिर भी हारना तय है”।