यूपी चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पांच साल में सीएम को बदला नहीं गया। योगी की अगुवाई में सूबे में स्थायित्व रहा है।
शाह पंजाब को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे, जहां कांग्रेस ने बीजेपी से साठगांठ और विधायकों के विरोध के बाद कैप्टन की जगह पर चन्नी को सीएम बना दिया था, लेकिन शाह का बयान तब उल्टा पड़ता दिखा, जब इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स, उनकी जमकर खिंचाई करने लगे और कर्नाटक, गुजरात की याद दिलाने लगे।
यूजर्स ने अमित शाह के इस बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात, उत्तराखंड और कर्नाटक की याद दिलाने लगे। दरअसल यूपी में भले ही बीजेपी ने सीएम पांच सालों के अंदर नहीं बदले, लेकिन कर्नाटक से लेकर गुजरात और फिर उत्तराखंड में बीजेपी ने पांच साल के अदंर ही सीएम बदल दिया है। उत्तराखंड में तो चुनाव से पहले तीन-तीन लोगों को सीएम बनाया गया था। इसी को लेकर यूजर्स ने अमित शाह की खिंचाई की है।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- “पिछले 5 वर्षों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजनीतिक स्थिरता थी। न सीएम बदले, न कैबिनेट में बड़ा बदलाव। अन्य पार्टियों में भी स्थिरता है जैसे कि कांग्रेस जहां एक ही परिवार है, गांधी परिवार, किसी का नहीं हो सकता”।
इसी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक यूजर एलिजाबेथ (@Thapa4INC) ने लिखा- “हाहाहा उत्तराखंड-गुजरात-कर्नाटक आप कितने मंत्री बदलते हैं??” एक अन्य यूजर (@tere_bhai) ने लिखा- “उत्तराखंड में स्थिरता, गुजरात में स्थिरता?”
गृहमंत्री अमित शाह के इसी बयान पर रिप्लाई करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- “क्या उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बारे में सुना है??”
बता दें कि अमित शाह ने ये बातें लखनऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए कही है। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा जिस एजेंडे को लेकर निकली है उसमें यूपी को फिर से एक बार गौरवशाली बनाना है। उन्होंने कहा कि यूपी को फिर से एक बार समृद्ध राज्यों की सूची में सबसे ऊपर ले जाना है।