अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का प्रचार अभियान जोरों पर है। ओवैसी लगातार रैली और जनसभा करके अपनी पार्टी के लिए जनसमर्थन मांग रहे हैं। इस दौरान ओवैसी सबसे ज्यादा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर दिख रहे हैं। इसी क्रम में ओवैसी ने पीएम मोदी के ‘उपयोगी’ वाले बयान पर निशाना साधा है।

बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम, योगी को उपयोगी बोलते हैं जबकि गरीबी के मामले में यूपी तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा- भारत के प्रधानमंत्री योगी को उपयोगी बोलते हैं…और खूद नीति आयोग कहता है कि भारत में तीसरा प्रदेश जहां पर सबसे ज्यादा गरीबी है, उत्तर प्रदेश है। मुबारक हो मोदी साहब, कितना उपयोगी का काम कर दिया उत्तरप्रदेश में”।

दरअसल शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलांन्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ‘यूपी प्लस योगी- बहुत है उपयोगी’। यानि कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं। इसी को लेकर ओवैसी ने हमला बोला है।

आगे ओवैसी ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश करते हुए कहा कि मुसलमानों को अपने नेता को मजबूत करने के लिए एकजुट होना चाहिए। यूपी में 19 फीसदी मुसलमान हैं, लेकिन उनके नेता किसी और पार्टी में नहीं हैं। उन्होंने कहा- “यह समय है जब हम अपने सभी मुद्दों को हल करने के लिए अपने नेता को चुनते हैं। हम राज्य में मुसलमानों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे”।

समाजवादी पार्टी के गढ़ नगीना में इस जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां केवल मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही है, कभी भी उनके मुद्दों को हल नहीं करती। वे आपका वोट प्राप्त करते हैं और बाद में मुसलमानों को धोखा देते हैं।

बिजनौर में ओवैसी की यह पहली रैली थी, जहां 37% से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बिजनौर में भाजपा ने आठ में से छह विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी।