उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, एबीपी न्यूज और सीवोटर का एक सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या वे योगी सरकार से नाराज हैं और उनको बदलना चाहते हैं? 48 फीसदी लोगों ने इसके जवाब में कहा कि वे सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं।
एबीपी न्यूज और सीवोटर के डेली सर्वे में भाजपा को झटका लगता दिखाई दे रहा है। 17 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, 48 फीसदी लोगों ने योगी सरकार के प्रति नाराजगी दिखाई है। जबकि, 9 दिसंबर, 15 दिसंबर और 16 दिसंबर के सर्वे में जनता की नाराजगी का ग्राफ 47 फीसदी था। यानी, कह सकते हैं कि जनता की नाराजगी योगी सरकार के प्रति बढ़ी है।
वहीं, 17 दिसंबर के सर्वे में 27 फीसदी ऐसे लोग हैं जो योगी सरकार से नाराज तो हैं लेकिन वे सरकार को बदलना नहीं चाहते हैं। 9 दिसंबर को ऐसे लोगों का प्रतिशत 30 था जबकि 15-16 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, 28 फीसदी लोगों ने यूपी की वर्तमान सरकार से नाराजगी जताई थी, लेकिन वे इसको बदलने के पक्ष में नहीं थे।
एबीपी न्यूज-सीवोटर के 17 दिसंबर के सर्वे में 25 फीसदी ऐसे लोग हैं जो न तो योगी सरकार से नाराज हैं और न ही वे सरकार को बदलना चाहते हैं। 15 और 16 दिसंबर के सर्वे में भी ऐसे लोगों का प्रतिशत 25 था। 9 दिसंबर के सर्वे के मुताबिक, 23 फीसदी लोग न तो सरकार से नाराज थे और न ही वे इसे बदलना चाहते थे। एबीपी न्यूज-सीवोटर के इस सर्वे में कुल 12 हजार 385 लोगों ने हिस्सा लिया।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक राजनीति गरमाई हुई है। यूपी पुलिस की SIT की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष लगातार अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा मांग रहा है। हालांकि, अभी तक अजय मिश्रा टेनी केंद्रीय कैबिनेट में बने हुए हैं। इसके कारण भाजपा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।