उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल खूब जोर आजमाइश कर रहे हैं। भाजपा जहां मुथरा में मंदिर निर्माण का मुद्दा उठा रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सपने में कृष्ण भगवान नजर आ रहे हैं। इस बीच भाजपा नेताओं ने मांग की है कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ें।
‘अयोध्या से लड़ें योगी’: बता दें कि एबीपी सी-वोटर की तरफ से एक सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि सीएम योगी को कहां से चुनाव लड़ना चाहिए। इस सवाल के जवाब में 22 फीसदी लोगों ने कहा है कि योगी को मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए। वहीं सबसे अधिक यानी 37 फीसदी लोगों का मत है कि योगी को राम नगरी अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहिए। इसके अलावा 21 फीसदी लोग चाहते हैं कि योगी इन दोनों जगहों से चुनाव नहीं लड़ें। वहीं 20 फीसदी लोगों ने कोई भी जवाब नहीं दिया।
कामकाज पर सर्वे: सर्वे में सीएम योगी के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में जहां 17 दिसंबर को 43 फीसदी लोगों ने योगी की कार्यशैली को अच्छा कहा था। वहीं 4 जनवरी को भी यही आंकड़ा बरकरार रहा। बता दें कि ABP C-Voter Survey के ताजा सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने योगी सरकार के कामकाज को अच्छा कहा है।
वहीं 20 फीसदी लोगों का मानना है कि योगी सरकार का काम औसत है। इसके अलावा 37 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार के काम करने के तरीके को खराब बताया है। इस सर्वे से साफ है कि प्रदेश में योगी सरकार के बेहतर कहने वालों की संख्या अभी भी अधिक है।
हेमा मालिनी ने की थी मांग: मथुरा से चुनाव लड़ने को लेकर मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बीते दिनों कहा था कि “मैं चाहती हूं कि योगी आदित्यनाथ हमारे मथुरा से चुनाव लड़ें।” उन्होंने कहा था कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि योगी जी के साथ काम करने का मौका मिला है मगर वे हमारे मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो ये और अच्छी बात होगी।
इसके अलावा भाजपा राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी बनाया जाये।