कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान एक लड़की से अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना वाराणसी के अस्सी घाट की बताई जा रही है, जहां प्रियंका गांधी अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा के तहत पहुंची थीं। आरोप है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता लोगों से जबरन ‘मोदी चोर है’ के नारे लगाने के लिए कह रहे थे। एक लड़की ने विरोध जताया तो कार्यकर्ताओं ने उसके साथ अभद्रता की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की के साथ मारपीट भी की गई। यह पूरी घटना प्रियंका गांधी की सभा के दौरान हुई। सोशल मीडिया पर पीड़ित लड़की का एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह रोते हुए अपनी आपबीती सुना रही है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती : पीड़ित लड़की ने बताया, ‘‘मैंने नमो टी-शर्ट पहन रखी थी। प्रियंका की सभा के दौरान मैं अस्सी घाट पर मौजूद थी। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझ पर बीजेपी वर्कर होने का आरोप लगाया। कहा कि ऐसे कपड़े पहनकर यहां नहीं आ सकते हैं।’’ पीड़िता ने कहा कि अगर ये लोग एक लड़की को सहन नहीं कर सकते हैं तो देश में क्या करेंगे?
National Hindi News Today Live: दिनभर की बड़ी खबरें यहां पढ़ें
रायबरेली में भी हुई थी मारपीट : बता दें कि इस तरह का एक वाकया रायबरेली में भी सामने आया था। वहां कांग्रेसी कार्यकर्ता ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगा रहे थे। उस दौरान एक युवक ने पूछ लिया था कि ‘चौकीदार चोर क्यों है?’ इससे कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हो गए थे और उन्होंने उस युवक को जमकर धुन डाला था।
तीन दिवसीय गंगा यात्रा पर थीं प्रियंका गांधी : गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार (20 मार्च) को अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किया। इस दौरान वे वाराणसी में करीब 5-6 घंटे रहीं। यहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। वहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मुआयना भी किया। बता दें कि प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा प्रयागराज के मनैया घाट से 18 मार्च (सोमवार को) शुरू हुई थी।

