Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर हम इलाहाबाद-वाराणसी वॉटर-वे नहीं बनवाते तो प्रियंका की गंगा यात्रा नहीं हो पाती। इस दौरान गडकरी ने प्रियंका गांधी से पूछा कि क्या यूपीए के कार्यकाल में वे ऐसा कर पातीं?
गंगा यात्रा पर गडकरी का बयानः प्रियंका गांधी की तीन दिवसीय गंगा यात्रा को लेकर गडकरी ने कहा, ‘‘अगर हमने इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग नहीं बनाया होता तो वे (प्रियंका गांधी) कैसे यात्रा कर सकती थीं? अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने गंगा जल पीया? क्या वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में यह कर सकती थीं?’ गडकरी ने इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग बनाने और गंगा की सफाई का पूरा श्रेय केंद्र सरकार को भी दिया। बता दें कि प्रियंका गांधी ने करीब 140 किमी की दूरी इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग में बोट से तय की थी। इस दौरान उन्होंने मिर्जापुर, रामनगर और भदोही में कई मंदिरों के दर्शन भी किए थे।
2020 तक गंगा पूरी तरह होगी साफः केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गंगा को मार्च 2020 तक सौ प्रतिशत साफ करने की भी बात कही है। उनका मानना है कि जिस गति से सफाई अभियान चल रहा है, 2020 तक गंगा पूरी तरह साफ हो जाएगी।
प्रियंका की गंगा यात्रा को ‘पिकनिक’ कहाः उधर, बीजेपी नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रियंका की गंगा यात्रा को एक ‘पिकनिक’ करार दिया। उन्होंने कहा था, ‘वे खुद को राजघराने का बताते हैं। चुनाव के दौरान पिकनिक मनाने के लिए निकलते हैं और 5 साल के लिए लापता हो जाते हैं।’’ गौरतलब है कि देश में 7 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा और 19 मई को 7वें चरण के चुनाव होंगे। वहीं, वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

