लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी कुछ खास सीटों पर काम कर रही है जहां उसे जीत मिलना असंभव सा लग रहा है लेकिन पार्टी के पास अनेकों सीटें हैं, जहां से पार्टी लगभग हर एक चुनाव आसानी के साथ जीती है। ऐसी ही एक सीट मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट है। इस सीट पर बीजेपी लगातार जीतती आई है और कांग्रेस लंबे वक्त से यहां बीजेपी को हराने के प्रयास कर रही है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि क्या इस बार कांग्रेस को कामयाबी मिलती है या बीजेपी एक बार फिर यहां धमाकेदार जीत दर्ज करने में सफल हो जाती है।

इस बार कौन होंगे प्रत्याशी

कांग्रेस को उज्जैन की लोकसभा सीट पर आखिरी बार जीत 2009 में मिली थी। इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी की धमाकेदार जीत हुई थी। 2019 में इस सीट स बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने जीत दर्ज की थी और उन्हें करीब 63 प्रतिशत तक वोट मिले थे। कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय दूसरे और बीएसपी के सतीश परमार तीसरे नंबर पर रहे थे। अभी इस सीट पर बीजेपी ने अनिल फिरोजिया को ही टिकट दिया है और कांग्रेस ने महेश परमार को प्रत्याशी बनाया है।

2024 लोकसभा चुनावों के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपी अनिल फिरोजिया
2कांग्रेस महेश परमार

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के अनिल फिरोजिया को करीब 7,91,663 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बाबूलाल मालवीय को 4,26,026 वोट ही मिले थे।

2019 लोकसभा चुनाव
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी अनिल फिरोजिया7,91,663जीत
2कांग्रेस बाबूलाल मालवीय4,26,026
3बसपा सतीश परमार10,698

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम

इसके अलावा मोदी लहर में हुए 2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस बार भी बीजेपी की ही जीत हुई थी। इस सीट पर प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय विजयी हुए थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रेमंचद्र गुड्डू रहे थे। तीसरे नंबर पर बसपा के रामप्रसाद जाटवा थे।

2014 लोकसभा चुनाव
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय6,41,101जीत
2कांग्रेस प्रेमचंद गुड्डू3,31,438
3बसपा रामप्रसाद जाटवा9,969

2009 के लोकसभा चुनाव परिणाम

कांग्रेस को आखिरी बार 2009 में लोकसभा सीट पर जीत मिली थी। 2009 में कांग्रेस से इस सीट पर प्रेमचंद गुड्डू जीते थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी के डॉ सत्यनारायण जटिया थे। तीसरे नंबर पर बसपा नेता बाबूलाल थावलिया थे।

2009 लोकसभा चुनाव नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी सत्यनारायण जटिया3,11264
2कांग्रेस प्रेमचंद गुड्डू3,25,905जीत
3बसपा बाबूलाल थावलिया9,224

उज्जैन सीट का जातीय समीकरण

उज्जैन सीट पर जातिगत समीकरणों की बात करें तो यहां के कुल मतदाताओं की संख्या14 लाख, 98 हजार, 473 है। यहां सामान्य वर्ग के मतदाता के 24.6 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के 18.6 प्रतिशत, एसटी एससी 46.3 प्रतिशत, अल्पसंख्यक समाज के लोग 3.9 प्रतिशत और अन्य 6.6 प्रतिशत हैं।