lok sabha elections 2019: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (24 अप्रैल, 2019) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की सरकार पर खूब निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने राज्य की तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि परिवर्तन सिर्फ एक परिवार के भाग्य में आया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर किसी नेता का नाम नहीं लिया मगर अपने संबोधन के दौरान वह जाहिर तौर पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी का जिक्र कर रहीं थीं, जो राज्य की सीएम ममता बनर्जी का भतीजे हैं। अभिषेक पार्टी में नंबर दो के नेता माने जाते हैं। रक्षी मंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि ममता बनर्जी के पास खुद का सिंडिकेट मोर्चा है।
झारग्राम में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदलाव केवल एक परिवार भाग्य में आया है। इस परिवार का एक सदस्य अब बाहर से सोना ला रहा है। साल 2011 के विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने राज्य में ‘परिवर्तन’ का आह्वान किया था, जिसके बाद वह 34 साल की वाम मोर्चा सरकार को सत्ता बाहर कर खुद राज्य की सत्ता पर काबिज हुईं।
गौरतलब है कि पिछले महीने तब खासा विवाद हुआ था जब अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरोला के 16 मार्च को बैंकॉक से आगमन पर कोलकाता एयरपोर्ट पर जब कस्टम अधिकारियों ने उनके सामान की जांच करने की कोशिश की तो उन्होंने कथित तौर पर इसमें बाधा उत्पन्न की। तब कुछ मीडिया गलियारों में खबर आई कि बैंकॉक से शहर आने पर उनके सामान से दो किलो सोना मिला। हालांकि बाद में पति अभिषेक ने इसका खंडन किया और पत्नी पर लगे आरोपों को सिरे खारिज कर दिया।
मामले में नरोला और कस्टम अधिकारियों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानना चाहिए कि इन्हीं आरोपों के चलते रक्षा मंत्री ने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में यूथ विंग है, जिसे युवा मोर्चा कहा जाता है। मगर टीएमसी में ऐसी कोई चीज नहीं है। पार्टी में सिंडिकेट मोर्चा है।’