तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर राव अपनी ही गाड़ी से नीचे गिर गए। उस घटना का एक वीडियो भी वायरल चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक रोड शो के दौरान वे अपने वाहन के ऊपर खड़े थे, तभी अचानक से वो अनियंत्रित हो गई और सीएम के बेटे नीचे गिर गए। अभी तक इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
इस समय तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। मुकाबला और बीआरएस बनाम कांग्रेस का चल रहा है। बीजेपी भी राज्य में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में एड़ी चोटी का जोर लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सीएम केसीआर के बेटे केटीआर राव भी अरमरूर में एक विशाल रोड शो कर रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। केसीआर की पार्टी एक तरफ फिर सत्ता में वापसी करना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ओपिनियन पोल का मानना है कि कांग्रेस अपनी खोई भी जमीन को फिर हासिल कर सकती है। वहीं बीजेपी की स्थिति भी पहले की तुलना में और मजबूत हो सकती है। ऐसे में किसी भी कीमत पर ये सियासी लड़ाई आसान या एकतरफा नहीं रहने वाली है।
वैसे तेलंगाना के चुनाव में ओवैसी फैक्टर भी मायने रखता है और हेदराबाद में तो उनकी पार्टी का अच्छा दबदबा है। एक बार फिर उस क्षेत्र में पार्टी मजबूत प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी, वहीं कई दूसरे इलाकों में विस्तार की कवायद रहेगी।