Telangana Assembly Election Result 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू हुई है। खबर अपडेट किए जाने तक, टीआरएस 86 , कांग्रेस 23 और भाजपा 1 व अन्य 9 सीटों पर आगे थी। राज्य में 7 दिसंबर को मतदान हुआ था। इन चुनाव में कुल 1821 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है। राज्य में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 515 दलों ने चुनाव लड़ा है। इनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले प्रजा कुटामी (पीपुल्स फ्रंट) में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), तेलंगाना जन समिति और सीपीआई गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति 119, भारतीय जनता पार्टी 118 और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM आठ सीटों पर मैदान में है।

यहां देखें नतीजे: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों का ताजा अपडेट Jansatta.com के चुनाव 2018 पेज पर देखें। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.nic.in/ और तेलंगाना चुनाव आयोग की वेबसाइट  www.ceotelangana.nic.in पर भी परिणाम देख सकते हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव का हाल

राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर की तरफ से विधानसभा भंग करने की सिफारिश से पहले यहां की 119 सीटों में से टीआरएस की 90, कांग्रेस की 13, AIMIM की सात, भाजपा की पांच, टीडीपी की तीन और सीपीएम की एक सीट थीं।

चुनाव नतीजे 2018 LIVE : राजस्थान | छत्तीसगढ़ | मध्य प्रदेश | मिजोरम

Live Blog

Telangana Election Result 2018 LIVE UPDATES

16:43 (IST)11 Dec 2018
हमारी जीत को लेकर कभी संदेह नहीं था : केसीआर की बेटी

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने मंगलवार को कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं था कि पार्टी बड़ी बहुमत के साथ सत्ता में बनी रहेगी। लोकसभा की सदस्य कविता ने कहा कि कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी क्योंकि टीआरएस सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों के दौरान सभी मोचरें पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

15:26 (IST)11 Dec 2018
ममता, नीतीश, कुमारस्वामी ने केसीआर को बधाई दी

पश्चिम बंगाल, बिहार व कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ने मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस की भारी जीत पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को बधाई दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी ने टेलीफोन पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष को अपनी बधाई दी।मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी व शारदा पीठम के प्रमुख स्वरूपानंदेन्द्र सरस्वती ने भी चंद्रशेखर राव को बधाई दी।

14:38 (IST)11 Dec 2018
TRS फिर से राज्य में बनाएगी सरकार

ताजा रूझान की बात करें तो टीआरएस 86 , कांग्रेस 22 और भाजपा 3 व अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में संभावना दिखाई दे रही है कि टीआरएस एक बार फिर से राज्य में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

14:02 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस की बढ़त बरकरार

ताजा रूझान के मुताबिक टीआरएस 85 , कांग्रेस 23 और भाजपा 3 व अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है। 

13:17 (IST)11 Dec 2018
उतार-चढ़ाव जारी

जैसे-जैसे मतगणना कार्य आगे बढ़ रहा है, उतार-चढ़ाव जारी है। इन सब के बीच टीआरएस को पूर्व बहुमत मिलता दिख रहा है। ताजा रूझान के मुताबिक टीआरएस 87 , कांग्रेस 22 और भाजपा 2 व अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है।

12:47 (IST)11 Dec 2018
तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत!

तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत मिलने का आसार है। ताजा हालात के मुताबिक, टीआरएस 90 , कांग्रेस 21 और भाजपा 2 व अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है।

12:19 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस को मिलता दिख रहा बहुमत

केसीआर की पार्टी टीआरएस को बहुमत मिलता दिख रहा है। ताजा रूझान के मुताबिक, टीआरएस 86 , कांग्रेस 25 और भाजपा 2 व अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है। 

11:52 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस को मिला जनता का साथ

तेलंगाना की जनता ने चुनावों में टीआरएस का साथ दिया है। ताजा रूझान के अनुसार, टीआरएस 87 , कांग्रेस 23 और भाजपा 2 व अन्य 7 सीटों पर आगे चल रही है।

11:31 (IST)11 Dec 2018
तेलंगाना में केसीआर की सत्ता बरकरार‌?

ताजा हालात के मुताबिक, टीआरएस 84 , कांग्रेस 26 और भाजपा 2 व अन्य 7 सीटों पर आगे चल रही है। इन रूझानों से यह साफ संकेत मिल रहा है कि जनता ने एक बार फिर से केसीआर को राज्य की सत्ता सौंपने का निश्चय किया। 

10:39 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस को पूर्ण बहुमत के आसार

ताजा हालात के मुताबिक, टीआरएस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। टीआरएस 80 , कांग्रेस 26 और भाजपा 3 व अन्य 7 सीटों पर आगे चल रही है।

10:21 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस पर जनता ने फिर से जताया विश्वास?

तेलंगाना विधानसभा मतगणना के रूझान को देखें तो यह प्रतीत हो रहा है कि जनता ने फिर से सत्तारूढ़ टीआरएस पर जनादेश जताया है। ताजा हालात की बात करें तो टीआरएस 80, कांग्रेस 26, भाजपा 3 और अन्य 7 पर बढ़त बनाए हुए हैं। 

09:52 (IST)11 Dec 2018
तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत के आसार

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना आठ बजे से शुरू चुकी है। रूझान भी आने शुरू हो चुके हैं। ताजा हालात के अनुसार, टीआरएस 71 , कांग्रेस 33 और भाजपा 2 व अन्य 10 सीटों पर आगे है।

09:20 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस की कांग्रेस पर बढ़त

टीआरएस ने कांग्रेस पर बढ़त बना ली है। ताजा रूझान के अनुसार, टीआरएस 54, कांग्रेस 33, भाजपा 4 व अन्य 8 सीटों पर आगे है। 

09:07 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस ने बनाई बढ़त

टीआरएस ने बढ़त बना ली है। ताजा रूझान के अनुसार, टीआरएस 37, कांग्रेस 34 और भाजपा 4 व अन्य 7 सीटों पर आगे चल रही है।

08:57 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

तेलंगाना में कांग्रेस और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है। कुछ देर से पीछे चल रही टीआरएस कांग्रेस की बराबरी में आ चुकी है। ताजा रूझान के मुताबित टीआरएस 30, कांग्रेस 30 और भाजपा 3 व अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है। 

08:49 (IST)11 Dec 2018
कांग्रेस 25 सीटों पर आगे

ताजा रूझान के मुताबिक कांग्रेस की बढ़त टीआरएस के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। टीआरएस 16, कांग्रेस 25 और भाजपा 3 व अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है।

08:40 (IST)11 Dec 2018
कांग्रेस की बढ़त बरकरार

तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस टीआरएस पर बढ़त बनाए हुए है। ताजा रूझान के मुताबिक, टीआरएस 8, कांग्रेस 11 और भाजपा 2 व अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है।

08:31 (IST)11 Dec 2018
कांग्रेस ने टीआरएस पर बनाई बढ़त

तेलंगाना में कांग्रेस 8 सीटों, टीआरएस 7 सीटों और भाजपा 1 सीट पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 2 पार्टियों के उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए हैं। 

08:21 (IST)11 Dec 2018
टीआरएस 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे

ताजा रूझान यह दिखा रहे हैं कि सत्ताधारी दल फिल से सत्ता में वापस आती दिख रही है। टीआरएस जहां 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 1 सीट पर पर आगे है। 

08:11 (IST)11 Dec 2018
कांग्रेस-टीआरएस 1-1 सीट पर आगे

राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। रूझान आने लगे हैं। फिलहाल ताजा रूझान के मुताबिक कांग्रेस और टीआरएस 1-1 सीट पर आगे चल रही है। 

08:08 (IST)11 Dec 2018
सभी एग्जिट पोल में टीआरएस आगे

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में टीआरएस को 66 सीटें और कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 सीटें दी गई हैं। रिपब्लिक-सी-वोटर के सर्वेक्षण में टीआरएस को 48-60 सीटें, कांग्रेस को 47-59, भाजपा को पांच और अन्य को एक-तीन सीटें दी गई हैं। टीवी9 तेलुगू-एएआरए ने टीआरएस को 75-85 सीटें दी है, कांग्रेस को 25-35, भाजपा को दो-तीन और अन्य को सात-11 सीटें। हालांकि न्यूजएक्स-नेता के सर्वेक्षण में टीआरएस को 57 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 60 सीटों से तीन कम है।

08:00 (IST)11 Dec 2018
एआईएमआईएम ने किया टीआरएस का समर्थन

पिछली 119 सदस्यीय विधानसभा में एआईएमआईएम के सात सदस्य थे और इस बार पार्टी ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा है, और सभी सीटें हैदराबाद की हैं। राज्य की बाकी सीटों पर उसने टीआरएस को समर्थन किया है।

07:44 (IST)11 Dec 2018
एग्जिट पोल के अनुसार टीआरएस की जीत की संभावना

एक्जिट पोल के परिणामों में तेलंगाना में सत्ताधारी, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सत्ता में बरकरार रहने की संभावना जताई गई है। विभिन्न सर्वेक्षणों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले पीपल्स फ्रंट को विधानसभा में विपक्ष में बैठने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस ने टीआरएस से मुकाबले के लिए तेलुगू देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गठबंधन किया था।

07:29 (IST)11 Dec 2018
राहुल गांधी को विश्वास- जनता भाजपा को नकारेगी

चुनावों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पांच विधानसभाओं के लिए लोग परिणाम के रूप में ‘‘स्पष्ट संदेश’’ देंगे। राहुल ने विश्वास जताया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी।

07:21 (IST)11 Dec 2018
कांग्रेस और केसीआर में कड़ी टक्कर

तेलंगाना में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मिलकर अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि टीआरस फिर से सत्ता में लौटेगी जबकि भाजपा ने भी संभावित समर्थन के संकेत दिए। बहरहाल कांग्रेस नीत गठबंधन ने उम्मीद जताई कि वह केसीआर को सत्ता से बेदखल करेगी और अगली सरकार बनाएगी। इसने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से कहा कि अगर किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो इसे एक दल के तौर पर लिया जाना चाहिए।

07:00 (IST)11 Dec 2018
आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर पूरे राज्य में, खासतौर पर मतगणना केंद्र के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।