तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के पास वैसे तो करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन उनके और उनकी पत्नी के नाम से कोई गाड़ी नहीं है। हालांकि, बीते 4 सालों में उनकी आय में काफी इजाफा हुआ है। बुधवार को सीएम राव ने गजवेल विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 20.60 करोड़ रुपये बतायी है। राव की कुल चल संपत्ति 10.40 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी शोभा के नाम 94.5 करोड़ रुपये की है। उनके पास अचल संपत्ति कुल 12.20 करोड़ रुपये की है। जिसमें 54 एकड़ कृषि योग्य भूमि उनके नाम है। ज़मीन की कीमत 6.50 करोड़ रुपये बतायी है।
तेलंगाना प्रमुख ने अपना मुख्य पेशा खेती को बताया है। उन्होंने रिटर्निंग अफसर को दिए अपने हलफनामे में 2017-18 में 2.07 करोड़ का इनकम दिखाया है, जिसमें 91.52 लाख रुपये की आय खेती के जरिए है। केसीआर ने जानकारी दी है कि उनका तेलंगाना ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में 4.71 करोड़ रुपये का शेयर है। इसके अलावा 5.63 करोड़ रुपये बैंक खाते में जमा है।
मुख्यमंत्री का हैदराबाद और करीमनगर में अपना घर है। जिनकी कीमत 5.10 करोड़ रुपये के करीब है। इसके अलावा उनके पास 2.04 एकड़ ज़मीन सिद्दीपेट ज़िला में भी है। जिसकी कीमत 60 लाख के क़रीब है। इसके अलावा जूलरी की अगर बात करें तो उनके पास 75 ग्राम जूलरी है जिसकी कीमत 2.40 लाख है। वहीं, उनकी पत्नी शोभा गृहणी हैं और उनके पास 2,200 ग्राम सोने के जेवरात हैं। इनमें हीरा और कीमती माणिक भी शामिल हैं। इसकी कुल कीमत 93,66,184 बतायी गयी है। केसीआर की पत्नी के नाम कैश के रूप में 93,595 रुपये हैं।
टीआरएस प्रमुख की संपत्ति भी बीते कुछ वर्षों में बढ़ी है। 2014 के चुनावी हलफनामें में उन्होंने 16.94 करोड़ रुपये कुल संपत्ति बतायी थी। जबकि, इस बार (2018) उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 20.60 करोड़ रुपये से अधिक है। 2012-13 में राव की सालाना आय 6.59 लाख थी। जबकि, यह बढ़कर 2017-18 में 2.07 करोड़ रुपये हो गयी।