Telangana Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को हैदराबाद में बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता को चुने जाने की संभावना है। यह बैठक वरिष्ठ नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। राज्य विधानसभा की 119 सीट में से 67 सीट पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक मंगलवार सुबह होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से जुड़े अपडेट् के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
तेलंगाना में बहुमत के पार कांग्रेस को डर सता रहा है। पार्टी मीटिंग हो रही है। हाटलों के बाहर बसें तैयार की गईं हैं। रहीम खान ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट किया जा सकता है।
#WATCH | On being asked if party MLAs will be shifted to Bengaluru as buses stationed outside Hyderabad's Taj Krishna, Congress leader & Karnataka minister Rahim Khan says, "If that situation comes, then party high command will decide." pic.twitter.com/nrAXP5MgQr
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत के पार पहुंच गई है। यहां कांग्रेस 62 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं केसीआर की पार्टी BRS 44 सीटों पर है। राज्य में बीजेपी 8 सीटों पर आगे है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM सिर्फ 4 सीटों पर है।
करीमनगर विधानसभा सीट पर मतगणना के करीब 2 घंटे पूरे होने के बाद मामला कुछ पलटता दिख रहा है। दरअसल, यहां से शुरुआती रुझान में बीजेपी के बंदी संजय कुमार को बढ़त मिली थी, लेकिन अब वह पीछे चल रहे हैं। बीआरएस के गांगुला कमलाकर ने 1100 से ज्यादा वोटों की बढ़त हासिल कर ली है। गांगुला यहां से मौजूदा विधायक भी हैं। कांग्रेस के पुरुमल्ला श्रीनिवास तीसरे नंबर पर हैं।
Telangana Election 2023: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस 47, बीआरएस 26 और बीजेपी 3 सीट से आगे चल रही है।
तेलंगाना चुनाव 2023: कांग्रेस 47, बीआरएस 26 और बीजेपी 3 सीट से आगे चल रही है। https://t.co/8gCfAYSJl4 pic.twitter.com/f4XreYkirv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
केसीआर अपनी सीट पर तीसरे नबंर पर चल रहे हैं। उनके खिलाफ रेवंत रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल रेवंत रेड्डी को बढ़त मिल रही है। यह बहुत ही हैरान करने वाला है।
तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन पीछे हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में उन्हें बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन मतगणना के दो घंटे पूरे होने के बाद वह पिछड़ गए हैं। यहां से अब बीआरएस उम्मीदवार मगंती गोपीनाथ 1 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांटे का मुकाबला है। 2018 में इस सीट पर टीआरएस के उम्मीदवार मंगती गोपीनाथ की जीत हुई थी। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से लंकाला दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है।
तेलंगाना की चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान में यहां से AIMIM के उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं। इस सीट पर बीजेपी ने महेंदर को उम्मीदवार बनाया था। वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने बोया नागेश को उम्मीदवार बनाया है। चंद्रयानगुट्टा सीट पर BRS के उम्मीदवार इब्राहिम लोदी हैं।
कांग्रेस नेताओं के हैदराबाद आने और पार्टी मीटिंग पर नेता रेणुका चौधरी ने कहा, “हमें अपने किसी भी विधायक पर कोई संदेह नहीं है। हम उन पर भरोसा करते हैं और वे हम पर भरोसा करते हैं। दरअसल, हमारी प्रक्रिया ऐसी ही है। चुनाव के बाद चर्चा तो होनी ही है।” विधायकों के साथ बातचीत होनी है, हमें सीएम चुनना है और एक रिपोर्ट तैयार करनी है।
https://twitter.com/ANhttps://twitter.com/ANI/status/1731173154503229568
कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे पार्टी नेताओं के साथ हैदराबाद में चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझानों को लेकर मीटिंग कर रहे हैं।
#WATCH | Congress Telangana in-charge Manikrao Thakare along with party leaders observes early trends in election results, in Hyderabad pic.twitter.com/JN7hvZofuV
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस विधायकों को दो होटलों में शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके लिए दो होटल और लग्जरी बसें भी तैयार कर ली गई हैं।
Telangana | Luxury buses have been stationed at Hyderabad's Taj Krishna. pic.twitter.com/1hJsAsfJrd
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना की मोस्ट वीआईपी सीट कामारेड्डी से सीएम के चंद्रशेखर राव पीछे चल रहे हैं। कामारेड्डी से पहले राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद केसीआर करीब 2000 वोट से पीछे चल रहे हैं। हालांकि वह अपनी दूसरी सीट गजवेल से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी से है। बीजेपी ने यहां से कटिपल्ली वेंकटरमण रेड्डी को उम्मीदवार बनाया था।
तेलंगाना के गोशामहल में दूसरे राउंड के अंत में बीजेपी उम्मीदवार राजसिंह को 2800 वोटों से बढ़त मिली है। माना जा रहा है कि यहां से बीजेपी अपना खाता खोल सकती है।
निजामाबाद शहरी सीट पर मतगणना के करीब दो घंटे पूरे हो चुके हैं और इस सीट का हाल कुछ ऐसा है कि यहां से कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद शब्बीर अली लीड कर रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी ने धनपाल सूर्यनारायण गुप्ता को और टीआरएस ने बिगाला गणेश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।
#WATCH | Telangana | Congress supporters gather outside the residence of state party chief Revanth Reddy in Hyderabad and raise slogans as the party shows lead.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per the latest official EC trends, Congress is leading on 10 seats, BRS on 6 and BJP on 1 in the state. pic.twitter.com/NinsP8e4IU
हैदराबाद में कांग्रेस में कार्यकर्ता राज्य पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी फोड़े। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार, राज्य में कांग्रेस 10 सीटों पर, बीआरएस 6 सीटों पर और भाजपा 1 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | Telangana | Firecrackers being burst outside the residence of state party chief Revanth Reddy in Hyderabad.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per the latest official EC trends, Congress is leading on 10 seats, BRS on 6 and BJP on 1 in the state pic.twitter.com/n7dR3OX1pY
निजामाबाद रुरल सीट पर कांग्रेस 495 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार को 3246, बीआरएस कैंडिडेट को 2751 वोट, बीजेपी को 2123 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है। यहां बीआरएस पीछे चल रही है।
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम के दावेदार माने जा रहे रेवंत रेड्डी आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान में वे पीछे चल रहे थे। इस सीट पर वे सीएम केसीआर को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल में यहां बीजेपी के जीतने की संभावना बताई गई थी।
हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की गोशामहल विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार टी राजा सिंह आगे चल रहे हैं। पहले राउंड की मतगणना में वह शुरुआत में पिछड़े थे, लेकिन अब उन्होंने बढ़त बना ली है। टी राजा सिंह यहां मौजूदा विधायक भी हैं। गोशामहल सीट मुस्लिम बहुल इलाका है और यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां कांग्रेस की मोगिली सुनीता और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नंद किशोर व्यास के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
तेलंगाना में कांग्रेस 15, बीआरएस 9 और बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है। यह आंकड़े चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हैं।
तेलंगाना चुनाव 2023: कांग्रेस 15, बीआरएस 9 और बीजेपी 1 सीट से आगे चल रही है। https://t.co/nCFa8vOby0 pic.twitter.com/PTXXqrbknG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस 59 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीआरए ने 36 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं सीएम केसीआर अपनी दोनों सीटों गजवेल और कामारेड्डी पर पीछे चल रहे हैं।
तेलंगाना में सीएम केसीआर अपनी दोनों सीटों गजवेल और कामारेड्डी पर पीछे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस 53 सीटों पर आगे चल रही है। रुझान के अनुसार, कांग्रेस बहुत तेजी से बहुमत की तरफ बढ़ रही है।
तेलंगाना में गिनती के अनुसार, कांग्रेस 53 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं केसीआर की पार्टी पीछे चल रही है। बीआरएस 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी 5 सीटों पर आगे है।
तेलंगाना में कांग्रेस 31 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं 15 सीटों पर बीआरएस आगे चल रही है। इसके अलावा ओवैसी की पार्टी AIMIM 3 सीटों पर आगे है। बीजेपी अभी सीट पर आगे चल रही है।
तेलंगाना में पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है। 10 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है। वहीं बीआरस 7 सीटों पर आगे है। इसके अलावा बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है। माना जा रहा है कि इस बार राज्य में बीजेपी का खाता खुल सकता है।
पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस ने अच्छी बढ़त बनाई है। रुझानों के अनुसार, कांग्रेस ने 10 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं बीआरस ने 7 सीटों पर बढ़त बनाई है। इसके अलावा बीजेपी 5 सीटों पर आग है। यहां बीआरएस और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगे हैं।
तेलंगाना में केसीआर के गृह नगर गजवेल में वोटों की गिनती जारी है। देखें वीडियो।
Visuals from counting centre in Siddipet where counting of votes for Gajwel constituency is underway. (n/1)#TelanganaElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/zQYg3sYFKv
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस, बीआरएस और भाजपा ने तीन-तीन सीटों पर बढ़त बनाई है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। थोड़ी ही देर में इवीएम भी खोले जाएंगे। राज्य में एआईएमआईएम ने भी एक सीट पर बढ़त बनाई है।
वोटों की गिनती जारी होने के बीच कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, “हमें राज्य में 70 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। एग्जिट पोल भी यही दिखा रहे हैं।”
तेलंगाना में सभी 119 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। थोड़ी देर के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। यहां इस बार बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना में कुछ जगहों पर बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पहले ही जश्न माना शुरू कर दिया है।
तेलंगाना में वोटों की गिनती जल्द ही शुरू होने वाली है। बोगाराम में एक मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस कर्मियों को देखा गया है।
Visuals from outside a counting centre in Bogaram, Telangana. #TelanganaElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
(Full video is available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/T5U4vuaGRJ
मध्य प्रदेश के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में फिर BJP राज, ‘मामा’ शिवराज ने दिखाया ‘दम’
तेलंगाना में एक तरफ बीआरएस तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पहली बार चुनाव जीतने की उम्मीद जता रही है। राज्य में थोड़ी देर में मतगणना शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, डीके शिवकुमार अपने कैंडिडेट को बचाने के लिए हैदराबाद में ही रुके हैं। कांग्रेस यहां हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जता रही है। रुझान के अनुसार, कांग्रेस यहां स्वीप कर सकती है।
पांच राज्यों के चुनावी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Assembly Election Results 2023: ‘आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व’, पीएम नरेंद्र मोदी बोले- यह विकसित भारत के लक्ष्य की जीत
Telangana Election Result 2023 : तेलंगाना में विधानसभा चुनव प्रचार के दौरान बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली। उन्होंने कई सभाओं को संबोधित करने के अलावा हैदराबाद में एक रोड शो भी किया। दूसरी तरफ BRS चीफ KCR ने अपनी पार्टी के लिए करीब 96 रैलियों को संबोधित किया। राज्य में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की कमान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संभाली।