Telangana Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को हैदराबाद में बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता को चुने जाने की संभावना है। यह बैठक वरिष्ठ नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। राज्य विधानसभा की 119 सीट में से 67 सीट पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक मंगलवार सुबह होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से जुड़े अपडेट् के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की नेता शर्मिला ने केसीआर पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। शर्मिला ने कहा कि पिछले दो चुनावों में केसीआर ने 45 विधायकों को खरीद लिया। इस बार उन्हें अपनी हार स्वीकार करनी होगी।
#WATCH | Telangana: Security stepped up at the counting centre in Hyderabad as the counting of votes will begin shortly. pic.twitter.com/KBQygSKqyM
— ANI (@ANI) December 3, 2023
रिजल्ट आने से पहले वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की नेता वाईएस शर्मिला शनिवार को सीएम के. चंद्रशेखर राव को उनके आवास से उनका बैग पैक करने के लिए एक सूटकेस गिफ्ट किया। वाईएस शर्मिला ने मीडिया को एक सूटकेस दिखाया जिस पर लिखा था- ‘तेलंगाना के लोग कहते हैं बाय-बाय केसीआर’। शर्मिला का मानना है कि एग्जिट पोल सच साबित होंगे।
Telangana Election Result 2023 : तेलंगाना में विधानसभा चुनव प्रचार के दौरान बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली। उन्होंने कई सभाओं को संबोधित करने के अलावा हैदराबाद में एक रोड शो भी किया। दूसरी तरफ BRS चीफ KCR ने अपनी पार्टी के लिए करीब 96 रैलियों को संबोधित किया। राज्य में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की कमान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संभाली।