Telangana Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को हैदराबाद में बैठक करेंगे, जिसमें विधायक दल के नेता को चुने जाने की संभावना है। यह बैठक वरिष्ठ नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में होगी। राज्य विधानसभा की 119 सीट में से 67 सीट पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक मंगलवार सुबह होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से जुड़े अपडेट् के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तय नजर आ रही जीत के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने अपने दल की प्रमुख नेता सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताते हुए रविवार को कहा कि सरकार गठित करने के बाद उनकी पार्टी तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
Telangana Election Result: तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा ” हमने आज शाम तक विधायकों को बुलाया है। सभी विधायक आ रहे हैं। हम उनसे मिलेंगे और फिर पार्टी आलाकमान के फैसले के साथ जाएंगे। कोई मतभेद नहीं है। सभी एकजुट हैं। हमारे लिए कोई खतरा नहीं है लेकिन हम खरीद-फरोख्त को लेकर सतर्क हैं।
तेलंगाना के परिणाम पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं बल्कि तेलंगाना के लोगों की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना के लोग अब बदलाव चाहते हैं।
तेलंगाना में बीजेपी के प्रदर्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है। असल में बीजेपी तेलंगाना राज्य में 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
तेलंगाना में @BJP4Telangana का प्रदर्शन समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 3, 2023
सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
तेलंगाना के कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शानदार सफलता के कारण राहुल गांधी तेलंगाना के लोगों का विश्वास हांसलि किया। इस कारण यह जीच संभव हो सकी है।
तेलंगाना में कांग्रेस की जीत होने वाली है। कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कामारेड्डी सीट पर केसीआर सबसे पीछे चल रहे हैं। यहां बीजेपी लीड कर रही है।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत के करीब है। इसके साथ ही हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। असल में रेड्डी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार रविवार दोपहर 2.45 बजे तक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में परिणाम इस प्रकार है। कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है। दो सीटों पर चुनाव जीत चुकी है। बीआरएस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और एक सीट जीत चुकी है। वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे है। इसके अलावा एआईएमआईएम 6 सीटों पर आगे चल रही है।
केटीआर ने ट्वीट कर अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा है कि इस नजीते से दुखी नहीं हूं मगर निराश जरूर हूं। बीआरएस पार्टी को दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का धन्यवाद। हम इससे सीख लेंगे और दोबारा वापसी करेंगे।
Grateful to the people of Telangana for giving @BRSparty two consecutive terms of Government ?
— KTR (@KTRBRS) December 3, 2023
Not saddened over the result today, but surely disappointed as it was not in expected lines for us. But we will take this in our stride as a learning and will bounce back…
चुनाव आयोग के अनुसार रविवार दोपहर 2.45 बजे तक तेलंगाना विधानसभा चुनाव का परिणाम इस प्रकार है। कांग्रेस ने जुक्कल और मेडक सीट पर जीत हांसिल कर ली है। वहीं कुथबुल्लापुर सीट पर बीआरएस जीती है।
चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार दोपहर 2.45 बजे तक तेलंगाना विधानसभा चुनाव का परिणाम इस प्रकार है।
तेलंगाना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने पार्टी नेताओं डीके शिवकुमार और अन्य लोगों के साथ हैदराबाद में पार्टी की बढ़त का जश्न मनाया।
#WATCH | Telangana Congress chief Revanth Reddy along with party leaders DK Shivakumar and others celebrates the party's lead in the state elections, in Hyderabad pic.twitter.com/jW0eRTSF4s
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस जीत के करीब पहुंच गई है। इसी बीच हैदराबाद पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि तेलंगाना के लोगों को बदलाव चाहिए था। उन्हें विकास चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना के लोगों ने मैं केसीआर को जवाब दे दिया है।
तेलंगाना चुनाव में हैदराबाद की 4 सीटों पर AIMIM आगे चल रही है। रुझान के अनुसार, AIMIM बहादुरपुरा, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा और मलकपेट में आगे चल रही है। द्रायनगुट्टा में असदुद्दीन के भाई अक्काबरूद्दीन 17,786 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
तेलंगाना में कांग्रेस 65 सीटों की बढ़त के साथ जीत के करीब पहुंच गई है। रुझान को देखते हुए नेताओं के बयान सामने आने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बीआरएस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से कांग्रेस को फायदा हुआ है। वहां बीजेपी को और बढ़ने की जरूरत है।
तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों के साथ जीत के करीब पहुंचने वाली है। रेवंत रेड्डी 32,800 वोटों के साथ जीत हांसिल कर चुके हैं। जीत हांसिल करने के बाद जब वे हैदराबाद पार्टी ऑफिस पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। तेलंगाना की 119 सीटों में 65 पर कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं बीआरएस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
#WATCH | Telangana Congress President Revanth Reddy greets party workers as he arrives at the party office in Hyderabad
— ANI (@ANI) December 3, 2023
The party is leading on 65 of the total 119 seats in the state, ruling BRS is leading on 39 seats. pic.twitter.com/dkPmjjtZZ9
तेलंगाना में कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी 32,800 वोटों के साथ कोडंगल सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने गृहनगर क्षेत्र में बीआरएस के मंत्री पटनम नरेंद्र रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
आयोग की वेबसाइट ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव रिजल्ट के साथ एक ग्राफ जारी किया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी की जीत का आंकड़ा नजर आ रहा है। ग्राफ में हर तरफ कांग्रेस का नीला रंग छाया हुआ है। कहीं-कहीं गुलाबी रंग नजर आ रहा है। यह बीआरएस का रंग है। वहीं कुछ इलाकों में भगवा यानी बीजेपी का रंग नजर आ रहा है।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तेलंगाना के रुझान पर कहा कि राज्य के लोगों ने बदलाव लाने का फैसला किया। प्रगति और विकास के लिए बदलाव होना जरूरी है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "The people of Telangana have decided that there must be change, there must be change for progress, and development. He (Revanth Reddy) is the PCC president. He is the team leader. Our party will take the… pic.twitter.com/PGQn7W9YUk
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी है। बधाई देने के लिए वे अन्य अधिकारियों के साथ रेड्डी के हैदराबाद स्थित घर पहुंचे थे।
Telangana 2023: तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस में जश्न का माहौल है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में रोड शो किया है। फिलहाल पार्टी राज्य में अपनी बढ़त बनाए हुए है।
#WATCH | #TelanganaElection2023 | Congress president Revanth Reddy conducts a roadshow in Hyderabad as the party continues its comfortable lead in the state. pic.twitter.com/Kpzj5hxe1k
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कर्नाटक के मंत्री शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बना रही है। हम यहां 70 सीटें जीतने वाले हैं। सामूहिक प्रयासों के बाद कांग्रेस सत्ता में आई है। सीएम कौन होगा? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बैठक होगी और फिर तय होगा कि कौन सीएम बनेगा।
तेलंगाना में बीआरएस 38 सीटों के साथ दूसरे नंबर है। यहां कांग्रेस ने 67 सीटों के साथ पहले नंबर है। इसी बीच एक वीडिया सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि हैदराबाद में सीएम केसीआर का कैंप ऑफिस सुना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, चन्द्रशेखर राव इस समय सीएम आवास पर हैं। वहीं दूसरी और कांग्रेस में जश्न का माहौल है।
तेलंगाना के रुझानों पर बीआरएस सांसद के. केशव राव ने कहा “मैं अभी आंकड़ों में नहीं जाऊंगा क्योंकि मैं सर्वे को कमजोर नहीं करना चाहता। आपके पास अपना रिसर्च है, मेरे पास अपना है…। सर्वे ने कांग्रेस को बढ़त दी है लेकिन मेरे स्टडी अनुसार, हमारे पास सत्ता में आने के लिए पर्याप्त बहुमत है… कांग्रेस अकेले लड़ाई लड़ रही है, उनके पास कोई समर्थक नहीं है। उन्हें सीटें अपने दम पर हांसिल करनी होंगी…लेकिन भाजपा और एआईएमआईएम जरूरत पड़ने पर हमारा समर्थन करेगी…”
#WATCH | Counting of votes | Hyderabad, Telangana | On early trends, BRS MP K. Keshava Rao says, "I will not get into the figures now because I would not undermine the surveys. You have your own studies, I have mine…As far as the surveys are concerned, you have given Congress a… pic.twitter.com/RLfPOTZvih
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने 69 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। तेलंगाना में रेवंत रेड्डी एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं। रेड्डी को सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं सीएम केसीआर को तगड़ा झटका लगा है।
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरे नंबर पर बीआरएस और तीसरे नंबर पर बीजेपी है। पिछले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी।
तेलंगाना की मोस्ट वीआईपी सीट कामारेड्डी से सीएम के चंद्रशेखर राव पीछे चल रहे हैं। कामारेड्डी से पहले राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद केसीआर करीब 2000 वोट से पीछे चल रहे हैं। हालांकि वह अपनी दूसरी सीट गजवेल से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी से है जो पहले स्थान पर हैं। बीजेपी के कटिपल्ली वेंकटरमण रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं।
निजामाबाद शहरी सीट पर मतगणना के करीब दो घंटे पूरे होने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार धनपाल सूर्यनारायण गुप्ता ने बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझानों में वह पीछे चल रहे थे, लेकिन अब वह 6 हजार वोटों के अंतर से आगे हैं। कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद शब्बीर अली दूसरे स्थान पर हैं। बीआरएस के बिगाला गणेश गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं।
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स में पीछे चल रहे हैं। थोड़ी देर पहले वे बीआरएस उम्मीदवार से महज कुछ वोटों से आगे चल रहे थे।राज्य में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख रेवंत रेड्डी की पोस्टर पर दूध चढ़ाया है। बता दें कि राज्य में कांग्रेस अपनी बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, पार्टी अब तक राज्य की कुल 119 सीटों में से 57 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
Telangana Election Result 2023 : तेलंगाना में विधानसभा चुनव प्रचार के दौरान बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली। उन्होंने कई सभाओं को संबोधित करने के अलावा हैदराबाद में एक रोड शो भी किया। दूसरी तरफ BRS चीफ KCR ने अपनी पार्टी के लिए करीब 96 रैलियों को संबोधित किया। राज्य में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की कमान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संभाली।