तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच न्यूड व्हाट्सएप कॉल स्कैम के चलते बदनामी के डर से एक कैंडीडेट ने सुसाइड कर लिया। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे एक उम्मीदवार ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
न्यूड व्हाट्सएप कॉल धोखाधड़ी के एक हालिया मामले में, आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एक प्रतियोगी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे मॉर्फ्ड वीडियो की बदनामी के डर से और भुगतान करने के लिए ब्लैकमेल किए जाने के बाद रविवार सुबह निज़ामाबाद जिले में आत्महत्या कर ली।
न्यूड व्हाट्सअप कॉल स्कैम के डर से किया सुसाइड
यह मामला साईंनगर उनके घर का है। पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय वाई कन्हैया गौड़ ने न्यूड व्हाट्सअप कॉल स्कैम की वजह से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस के अनुसार कन्हैया गौड़ ने निजामाबाद अर्बन विधानसभा क्षेत्र से अलायंस फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म पार्टी के बैनर तले नॉमिनेशन फाइल किया था। पुलिस ने बताया कि वो सब्जियों की दुकान लगाते थे और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर भी काम करते थे।
जानकारी के अनुसार निजामाबाद से चुनाव लड़ रहे कन्हैया गौड़ को रविवार सुबह ब्लैकमेल करने वाली कॉल आई जिसमें कहा गया कि वह पैसे का पेमेंट करे नहीं तो यह न्यूड वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे वह परेशान हो गए। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह हनी ट्रैप का मामला दिख रहा है।
10 लाख रुपए की डिमांड
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को उन्हें एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो सामने एक न्यूड महिला नजर आई। कॉलर ने गौड़ का चेहरा रिकॉर्ड कर लिया और फिर वीडियो में छेड़छाड़ कर दिया। इसके बाद गौड़ को ब्लैकमेल किया जाने लगा और 10 लाख रुपए की डिमांड की गई। इससे परेशान गौड़ ने आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
तेलंगाना में कब है विधानसभा चुनाव?
तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग की जाएगी। विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे।