Telangana Assembly Election Results: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव कामारेड्डी में लगभग चुनाव हार चुके हैं, लेकिन गजवेल सीट पर वह 45031 वोटों के भारी अंतर से चुनाव जीत गए हैं। गजवेल में केसीआर ने बीजेपी के एटाला राजेंद्र को हराया है। 23 राउंड की मतगणना के बाद केसीआर को इस सीट पर 111684 वोट मिले तो वहीं एटाला राजेंद्र को 66653 वोट मिले। कांग्रेस के THOOMKUNTA NARSA REDDY तीसरे स्थान पर रहे।

केसीआर की पारंपरिक सीट है गजवेल

गजवेल ऐसी सीट है जहां से केसीआर दो बार चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए ये सीट उनकी पारंपरिक सीट मानी जाती है। गजवेल सीट पर केसीआर के पुराने साथी और उनके पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में ये मुकाबला सीधे तौर पर केसीआर बनाम बीजेपी का हो गया है।
भाजपा ने पहली बार इस सीट से अपना कोई उम्‍मीदवार उतारा है। इटाला केसीआर की सरकार में स्वास्थ्य और वित्त मंत्री रह चुके हैं। बाद में वे बीआरएस छोड़कर बीजेपी में आए हैं और गजवेल सीट के साथ अपनी हुजूराबाद सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

केसीआर तीन बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस और टीडीपी जीतती रही है। केसीआर के जीतने के बाद गजवेल इलाके में विकास के काम बहुत हुए हैं, लेकिन बीजेपी ने मजबूत प्रत्याशी उतारा तो कांग्रेस ने भी के नरसा रेड्डी पर दांव लगा रखा है। ऐसे में देखना है कि केसीआर क्या कैसे इस सीट पर अपना वर्चस्व बरकरार रख पाते हैं?

तेलंगाना में लगातार नौ सालों तक सरकार चलाने वाले केसीआर तीसरी बार के चुनाव को दो सीटों से लड़ रहे हैं। दोनों ही सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है।