Telangana Assembly Election Result 2018 Date: तेलंगाना में दूसरी बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिनके लिए 7 दिसंबर को मतदान हुए थे। शुक्रवार को 119 विधानसभा सीटों के लिए राज्य की 73 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी। राज्य में मुख्य रुप से चार पार्टियां सत्ता के लिए मैदान में हैं जिनमें तेलंगाना राष्ट्र समिथी, कांग्रेस, एआईएमआईएम शामिल हैं। वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव टीआरएस पार्टी से हैं। चुनावों की गणना 11 दिसंबर को होगी। तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक टीआरएस इस बार भी 66 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सरकार बनाएगी।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एक्जिट पोल में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 79-91 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 21-33 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम को 4-7 सीटें और भाजपा को 1-3 सीटें दी गई हैं। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में टीआरएस को 66 सीटें और कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 सीटें दी गई हैं। रिपब्लिक-सी-वोटर के सर्वेक्षण में टीआरएस को 48-60 सीटें, कांग्रेस को 47-59, भाजपा को पांच और अन्य को एक-तीन सीटें दी गई हैं। टीवी9 तेलुगू-एएआरए ने टीआरएस को 75-85 सीटें दी है, कांग्रेस को 25-35, भाजपा को दो-तीन और अन्य को सात-11 सीटें।
यहां पढ़ें Election Result 2018 से जुड़े ताजा अपडेट: Mizoram | Madhya Pradesh | Chhattisgarh | Rajasthan
हालांकि न्यूजएक्स-नेता के सर्वेक्षण में टीआरएस को 57 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 60 सीटों से तीन कम है। इस सर्वे में प्रजा कुटमी को 46 सीटें, भाजपा को छह और अन्य को 10 सीटें दी गई हैं।