एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने एक रिपोर्ट पेश की है। तेलंगाना के 119 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 61 फीसदी यानी 73 विधायक ऐसे हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है। इस रिपोर्ट में तेलंगाना के मौजूदा 47 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी। इन मामलों में हत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध और इस तरह के गंभीर अपराध शामिल थे।
क्या है रिपोर्ट
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा 47 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी। इन मामलों में हत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध और इस तरह के गंभीर अपराथ शामिल थे। 2014 में गंभीर मामलों में विधायकों की संख्या 46 थी। तेलंगाना के 119 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 61 फीसदी यानी 73 विधायक ऐसे हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है। वहीं पिछली बार के मुकाबले विधायकों की संपत्ति औसतन दोगुनी हो गई है।
किसके कितने विधायक हैं शामिल
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के मुताबिक टीआएस के 88 में से 50, कांग्रेस के 19 में से 14 एआईएमएईएम के सात में से छह, टीडीपी के दो और भाजपा के एक विधायक ने अपने अपने हलफनामों में उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।
दोगुनी हुई औसत संपत्ति
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के रिपोर्ट के मुताबिक विधायकों की औसत संपत्ति भी 2014 के मुकाबले दोगुनी हो गई है। 2014 में औसतन जहां 7.70 करोड़ रुपए थे वहीं इस बार दोगुनी होकर ये औसतन 15.71 करोड़ हो गई है।
संपत्ति में कौन है सबसे आगे
वहीं 314 करोड़ की संपत्ति के साथ कांग्रेस विधायक के राजगोपाल रेड्डी शीर्ष पर है उनके दूसरे नंबर पर टीआरएस के एम जनार्दन रेड्डी हैं। इनकी कुल संपत्ति 161 करोड़ रुपए की है। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उपेन्द्र रेड्डी हैं। इनकी कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में सबसे कम संपत्ति सैय्यद अहमद पाशा कादरी की है। अपने हलफनामे में इन्होंने कुल 19 लाख की संपत्ति बताई है।