Tehri Garhwal Lok Sabha Election Results 2024 (टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE: टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 1 June को मतदान हुआ था। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर इस बार BJP ने Mala Rajya Lakshmi Shah को उम्मीदवार बनाया। वहीं INC ने Jot Singh Gunsola को उम्मीदवार बनाया। टिहरी गढ़वाल सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम में BJP के MALA RAJYA LAXMI SHAH जीते थे। टिहरी गढ़वाल सीट पर हार जीत का अंतर 300586 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने INC उम्मीदवार PRITAM SINGH को हराया था। उत्तराखंड में 2019 के आम चुनाव में 58.87% मतदान हुआ था। चुनाव में 64% वोट पाकर BJP नंबर 1 रही थी।
Tehri Garhwal Lok Sabha Election Results 2024 (टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE
यहां देखें उत्तराखंड (Uttarakhand) की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा। इस बार टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 11 प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
Uttarakhand Lok Sabha Election Results 2024 (उत्तराखंड लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE
यहां जानें उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।
Tehri Garhwal (Uttarakhand) Lok Sabha Election Candidates
यहां देखें टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के सभी उम्मीदवारों की पार्टी, संपत्ति और पारिवारिक प्रष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी।
Tehri Garhwal Last 3 Years Lok Sabha Election Results, Winner, Runner-up
यहां देखें टिहरी गढ़वाल में पिछले लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा
2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया था। बीजेपी को कुल 303 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 52 सीटों के साथ कमजोर प्रदर्शन किया था। मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने 303 सीटें पाकर अपने दम पर बहुमत पा लिया था। क्षेत्रीय पार्टियों में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और ओड़िशा में नवीन पटनायक का बीजू जनता दल ही मोदी लहर के असर से बेअसर रह पाई थीं।