मध्य प्रदेश के विदिशा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बड़ा ऐलान किया। राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है और चुनाव जीतने के ठीक 10 दिन के भीतर ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। यह मोदीजी को हमारा जवाब होगा। मध्य प्रदेश की सभाओं में राहुल सीधे प्रधानमंत्री पर ही निशाने लगा रहे हैं।

…और अंगुलियों पर एक-दो गिनने लगे राहुल
जब राहुल जनसभा में यह वादा कर रहे थे तब अचानक उन्होंने हाथ की अंगुलियों पर एक, दो, तीन, चार… करते हुए दिन गिनना शुरू कर दिए। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने मोदी पर अमीरों की मदद करने और गरीबों को मुश्किलों से जूझता छोड़ने का भी आरोप लगाया। रायसेन की तरह ही राहुल ने यहां भी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे मसलों का जिक्र किया।

सत्ता का संन्यास खत्म करने को बेताब कांग्रेस
राज्य में 28 नवंबर को मतदान है और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। यहां पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस करीब डेढ़ दशक से चल रहे सत्ता के संन्यास को खत्म करना चाहती है। पिछले चुनावों में भी कांग्रेस को यहां एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है क्योंकि शिवराज सरकार के खिलाफ 15 साल की सत्ता विरोधी लहर के साथ-साथ व्यापम, नर्मदा, किसान आंदोलन, ई-टेंडर समेत कई बड़े मामले हैं।