उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया है। यहां से एक तरफ बीजेपी ने सुब्रत पाठक को उतार रखा है तो समाजवादी पार्टी की तरफ से खुद अखिलेश यादव मैदान में हैं। गुरुवार को ही दोनों नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और अब एक दूसरे के सामने चुनौती पेश करने का काम कर रहे हैं।
चुनावी मौसम में बीजेपी के सुब्रत पाठक की तरफ से एक विवादित बयान दे दिया गया है। उन्होंने अखिलेश यादव और अपनी चुनावी लड़ाई की तुलना भारत पाकिस्तान मैच से कर दी है। उन्होंने कहा कि पहले कन्नौज से तेज प्रताप चुनाव लड़ रहे थे, तब मुकाबला भारत बनाम नेपाल का था, लेकिन अब जब खुद अखिलेश यादव आ गए हैं, ऐसे में मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का हो गया है और जीत हमेशा भारत की ही होती है।
सुब्रत पाठक ने तो यहां तक बोला है कि यहां पाकिस्तान से मतलब किसी देश से नहीं है, बल्कि पाकिस्तान का मतलब तो आतंकवादी, पाकिस्तान का मतलब भ्रष्टाचारी, पाकिस्तान का मतलब हत्यारा है। सब्रत पाठक के मुताबिक पाकिस्तान में इस समय हिंदुओं की आबादी को खत्म किया जा रहा है, 14 15 साल की बच्चियों का 70 साल के बुजुर्गों के साथ निकाह हो रहा है, पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है, पूरी दुनिया देख रही है, अब इसी प्रकार की अखिलेश की प्रवृत्ति है।
कन्नौज सीट की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को यहां से हरा दिया था। अब उस जीत के मायने ज्यादा बड़े इसलिए थे क्योंकि कन्नौज को सपा का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता था। अब इस बार ये वाली सीट अपने कब्जे में करने के लिए बड़ा सियासी दांव चला गया है, खुद अखिलेश यादव कन्नौज से बैटिंग कर रहे हैं और सुब्रत पाठक उन्हें चुनौती देने का काम कर रहे हैं।
