Gujarat Election Chunav Result 2017: गुजरात में बीजेपी ने फिर जीत हासिल कर ली है। सभी 182 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। गुजरात में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली है, वहीं अन्‍य के खाते में 6 सीट गई हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बताया कि पर्यवेक्षक के रूप में अरुण जेटली और सरोज पांडे गुजरात जाएंगे। रिजल्ट के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गुजरात के चुनाव की विजय एक डबल खुशी का विषय है।  मैं गुजरात बीजेपी के नेताओं और कार्यकताओं को बधाई देता हूं। 2014 के चुनाव के बाद विकास का माहौल बना है। जीएसटी के बाद भी बीजेपी की जीत हुई। लोकतंत्र में चुनाव सरकार के काम का लेखा जोखा होता है। हिमचाल प्रदेश में जिस तरह नतीजे दिखाए हैं, वो इस बात का सबूत हैं, कि अगर आप विकास नहीं करते हैं , तो पांच साल के बाद जनता आपको स्वीकार नहीं करती है। हिमाचल प्रदेश की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है। गुजरात के चुनाव बीजेपी के इतिहास में ये अभूतपूर्व चुनाव हैं। आज के वातावरण में अगर कोई सराकर दोबार जीतकर आ जाए तो उसकी जीत के बहुत बड़े एडिटोरिल लिखे जाते हैं। किसी सरकार का दोबारा जीतना ये भारत के राजनीतिक विषलेशकों के लिए बहुत ही बड़ा विषय है।

Gujarat Election 2017 Winners List: किस सीट पर कौन जीता, पढ़‍िए विनर्स की पूरी लिस्‍ट

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में कहा, “हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों राज्यों में सरकार बनाएंगे।” इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने पार्टी के जीतने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा, “लोग गुजरात में भाजपा के 22 साल के कुशासन से थक गए हैं। भाजपा जिस गुजरात मॉडल की छाती ठोककर बात करती है, उसने गुजरात में काम नहीं किया। हमें विश्वास है कि हम गुजरात में सरकार बनाएंगे।”

यहां देखें गुजरात विधानसभा चुनाव के सीटवार नतीजे

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘निश्चित रूप से’ बड़ी जीत बताई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह सभी की जीत है, यह बूथ स्तर से प्रधानमंत्री तक की जीत है। मतदाताओं ने पहचाना कि कौन अच्छा कार्य कर सकता है।”

कब आएंगे Gujarat Election Results 2017?

गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे सोमवार शाम तक आ जाएंगे।

कहां देख सकेंगे गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे 2017 की ताजा अपडेट?

रिजल्‍ट्स को आप हमारे लाइव ब्‍लॉग पर फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा जनसत्‍ता के फेसबुक व ट्विटर पेज भी आपको नतीजों का ताजा अपडेट मिलेगा।

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे 2017 LIVE: कहां से कौन जीता, पढ़‍िए यहां

गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों के लिए वोटिंग हुई। मौजूदा विधान सभा में बीजेपी के पास 116 सीटें हैं। बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपना सब कुछ झोंक दिया था क्योंकि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है। इसके चुनावी नतीजे दोनों की निजी प्रतिष्ठा से भी जुड़े हुए हैं। दूसरे चरण के लिए गुरुवार 14 दिसंबर को मतदान हुआ।

कांग्रेस ने 1980 में गुजरात में क्षत्रीय, हरिजन (दलित), आदिवासी और मुस्लिम को मिलाकर केएचएएम कार्ड खेला था। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी की इस गणित की बदौलत तब कांग्रेस को गुजरात में 182 में से 149 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।