उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार का मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे के ऊपर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे स्मार्टफोन तक नहीं चला पाते। इसपर एंकर ने उन्हें टोकते हुए सूचना का स्त्रोत पूछा तो उन्होंने कहा कि अधिकारी तो वहीं हैं।

आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने घोषणापत्र को लेकर कहा कि हम उत्तरप्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त और किसानों को फ्री सिचाईं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम नौजवानों का भविष्य बेहतर करने के लिए लैपटॉप देंगे। ये नहीं कि टैबलेट जैसी टैबलेट देंगे। हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने कहा कि टैबलेट देंगे लेकिन पता नहीं साढ़े चार साल कौन सी टैबलेट देते रहे और अब कौन सी टैबलेट दे दी।

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि वो खुद स्मार्टफोन नहीं चला पाते हैं। इसपर एंकर अंजना ओम कश्यप ने टोकते हुए कहा कि आप दोनों एक दूसरे के बारे में खूब कमेंट करते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश देर से उठते हैं। आप कहते हैं कि वो स्मार्टफोन नहीं चला पाते हैं। आप दोनों मिलते कब हैं? इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कभी नहीं मिलता। मुझे तो अधिकारियों से जानकारी मिलती है। जो अधिकारी उनके यहां हैं वो मेरे यहां भी थे। वहीं अधिकारी यहां की खबर वहां और वहां की यहां कर रहे हैं।

इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि ये जब पूर्व हो जाएंगे तब असली अनुभव पाएंगे। अभी उन्हें अनुभव नहीं मिला है। अखिलेश यादव के इतना कहने के बाद एंकर ने उनसे सवाल पूछा कि आपका पूर्व का सबसे कठोर अनुभव क्या है? इसपर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि अधिकारी किसी के नहीं हैं। उनसे काम लेना आना चाहिए, उनकी बात नहीं सुननी चाहिए। 

गौरतलब है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष चुनाव के लिए कुछ अधिकारियों को उनके पदों से हटाने की मांग की है। सपा ने जिन अधिकारियों को हटाने की मांग की है उसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस का नाम शामिल है। 

बता दें कि उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को परिणाम आएंगे।