यूपी में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एमएलसी के लिए चुनाव शुरू हो गया है। इस चुनाव के दौरान सपा गठबंधन में दरार की खबरें आ रही हैं। सपा ने इस चुनाव में अपने सहयोगी आरएलडी को तो सीटें दी हैं, लेकिन सुभासपा को एक भी सीट नहीं मिली है। वहीं कुछ दिनों से अटकलें हैं कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर फिर से पाला बदलकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि राजभर इसका खंडन कर चुके हैं।

इसी को लेकर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल राजभर समाजवादी पार्टी के साथ डटे हुए हैं। दरअसल सोमवार को अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। इसी बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि राजभर का रिकॉर्ड एक जगह टिकने का नहीं रहा है…. इसी सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा- “लेकिन कम से कम ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी के साथ डटे हुए हैं”।

लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि आने वाले समय में सपा के जितने भी गठबंधन के सहयोगी हैं, वो साथ रहेंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि सपा की कोशिश रहेगी कि हर वर्ग को और जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस बार सपा ने सभी को जोड़ा, सभी वर्गों ने सपा गठबंधन को समर्थन दिया है।

वही जब अखिलेश से पूछा गया कि वो सांसद रहेंगे या विधायक तो इस सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने कहा कि वो इसका फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर छोड़ते हैं। वही इसका निर्णय लेंगे।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं। जिसमें ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने सात सीटें जीती हैं। हाल ही में राजभर की अमित शाह के साथ एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि सुभासपा प्रमुख, शाह से मुलाकत करके बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि बाद में राजभर और उनकी पार्टी दोनों की तरफ से इसे सिर्फ अफवाह बताया गया था।