आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में शनिवार (12 जनवरी, 2019) को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठबंधन हो गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यावद और बसपा सुप्रीमो की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके आधिकारिक ऐलान के कुछ ही घंटों बाद गोरखपुर में सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक खास पोस्टर जारी कर दिया। यह पोस्टर दोनों दलों को बधाई देने से जुड़ा था। सबसे खास बात है कि इसमें मायावती को रानी लक्ष्मीबाई के रूप में दिखाया गया, जबकि अखिलेश को टीपू सुल्तान बताया गया।
पोस्टर में एक ओर बसपा की कलर थीम (नीले रंग की), चुनाव चिह्न और मायावती का फोटो दर्शाया गया था। मायवती इसमें घोड़े पर तलवार और ढाल लिए नजर आ रही थीं। वहीं, दूसरे छोर पर लाल हरी थीम के पर सपा की साइकिल और अखिलेश यादव थे। सपा अध्यक्ष यहां सफेद रंग के घोड़े पर सवार थे और हाथ में लंबा सा भाला लिए थे।
गोरखपुर समाजवादी पार्टी के आफताब अहमद की ओर से जारी कराए गए इस पोस्टर पर यह नारा लिखा था, “बसपा व सपा आई है। नई क्रांति लाई है।” आगे इसमें दोनों ही दलों को गठबंधन की बधाई भी दी गई थी, जबकि सबसे नीचे निवेदक के आगे गोरखपुर सपा और आफताब अहमद का नाम लिखा था।
अहमद के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बीजेपी की सच्चाई देश के समक्ष आ चुकी है। गठबंधन स्वागतयोग्य है। उन लोगों ने इसी को लेकर एक खास पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने मायावती को झांसी की रानी और अखिलेश को टीपू सुल्तान के रूप में पेश किया। बकौल अहमद, “लक्ष्मीबाई और टीपू सुल्तान की ये जोड़ी बीजेपी को हराएगी और जीत हासिल करेगी।”
वहीं, सपा छात्र सभा के गबीश दुबे बोले, “कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर है। हमने आतिशबाजी कर गठबंधन की खुशी मनाई है। जिस तरह से सपा कार्यकर्ताओं में गठबंधन की खुशी दिखाई दे रही है, उससे स्पष्ट है कि सपा और बसपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खासा उत्साह और जोश है।

