कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कई और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हालांकि अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस मेनिफेस्टों से सोनिया गांधी खुश नहीं हैं। हालांकि इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
क्यों नाखुश हैं सोनिया गांधी: आज तक कि रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के मेनिफेस्टो से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी खुश नहीं हैं। जिसका कारण है घोषणा पत्र पर राहुल गांधी की फोटो। बताया जा रहा है कि मेनिफेस्टो के कवर पेज पर राहुल गांधी का छोटा फोटो होने की वजह से सोनिया नाराज हैं और इस बात पर उन्होंने आपत्ति जताई है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें
राजीव गौड़ा को लगाई फटकार: बताया जा रहा है कि मेनिफेस्टो के फ्रंट पेज से नाराज सोनिया गांधी ने कमेटी के सदस्य राजीव गौड़ा को फटकार लगाई थी। सोनिया का कहना है कि घोषणापत्र का कवर पेज अट्रेक्टिव होना चाहिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। वहीं राहुल ही फोटो भी और बेहतर हो सकने की बात कही जा रही है।

नाराजगी की वजह से चुप थीं सोनिया गांधी: बताया जा रहा है कि कवर फोटो से नाराज होने के चलते ही घोषणा पत्र के जारी होने के कार्यक्रम के वक्त सोनिया गांधी पूरे कार्यक्रम में चुप्पी साधी रखी थीं। ऐसे में जब कुछ मीडियापर्सन ने जब सोनिया से सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने सवाल लेने से मना कर दिया था।
कैसा है मेनिफेस्टो का फ्रंट पेज: बता दें कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो के कवर पेज पर एक रैली की तस्वीर लगी है, जिसमें लोगों की काफी भीड़ लगी है। वहीं पेज पर सबसे ऊपर लिखा है- हम निभाएंगे। वहीं कवर पेज के नीचे आखिर में राहुल गांधी की एक फोटो लगी है। साथ ही कांग्रेस का चिन्ह भी है।