बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कनैडियन नागरिकता को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, कांग्रेस ने नेवी के शिप पर पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार के जाने को लेकर भी हमला बोल रखा है। ऐसे में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिव सेना अक्षय कुमार के बचाव में उतरी है। शिव सेना ने कहा है कि इस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस बचपना दिखा रही है। अक्षय कुमार सच्चे हिंदुस्तानी हैं।
पार्टी के मुखपत्र सामना के एडिटोरियल में शिव सेना ने 35 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा आईएनएस विक्रांत को ‘टैक्सी’ के तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के नेवी शिप जाने का मुद्दा उठाकर कांग्रेस बचकानी बात कर रही है। राजीव गांधी और अक्षय कुमार दोनों ही मामले पूरी तरह एक-दूसरे से अलग हैं। अक्षय कुमार सच्चे हिंदुस्तानी हैं। उनकी कनैडियन नागरिकता तकनीकी मुद्दा है।
National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सामना में लिखा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में अक्षय कुमार ने अपनी कमाई का काफी बड़ा हिस्सा शहीदों के परिजनों को दिया है। युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए वह लगातार कई कार्यक्रमों में शरीक होते हैं। ऐसे में इस तरह का विवाद व्यर्थ है।
Lok Sabha Election 2019 Phase 6 Voting LIVE Updates
सेना ने कहा कि देशभर में पानी की कमी और सूखे की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में सूखे से निपटने के लिए उज्जैन में पूजा कराई थी, जिसके बाद इस साल महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हुई थी।
संपादकीय में लिखा गया है कि इस तरह की चीजें सरकार और प्रशासन में मौजूद लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। सिर्फ भगवान की पूजा करने से हमारा कर्तव्य खत्म नहीं हो जाता है। सूखे से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करने की भी जरूरत है।
