Satara Lok Sabha Election Result 2024 (सतारा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE: सतारा लोकसभा सीट के लिए 7 May को मतदान हुआ था। सतारा लोकसभा सीट पर इस बार BJP ने Shrimant Chh Udayanraje Pratapsinhamaharaj Bhonsle को उम्मीदवार बनाया। वहीं BSP ने Anand Ramesh Thorwade को उम्मीदवार बनाया। सतारा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम में NCP के SHRIMANT CHH. UDAYANRAJE PRATAPSINHMAHARAJ BHONSLE जीते थे। सतारा सीट पर हार जीत का अंतर 126528 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने SHS उम्मीदवार NARENDRA ANNASAHEB PATIL को हराया था। महाराष्ट्र में 2019 के आम चुनाव में 60.47% मतदान हुआ था। चुनाव में 52% वोट पाकर NCP नंबर 1 रही थी।

Satara Lok Sabha Election Result 2024 (सतारा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024) LIVE

यहां देखें महाराष्ट्र (Maharashtra) की सतारा लोकसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा। इस बार सतारा लोकसभा सीट पर 16 प्रमुख उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

Maharashtra Lok Sabha Election Results 2024 (महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024) LIVE

यहां जानें महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।

Satara (Maharashtra) Lok Sabha Election Candidates

यहां देखें सतारा लोकसभा सीट के सभी उम्मीदवारों की पार्टी, संपत्ति और पारिवारिक प्रष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी।

Satara Last 3 Years Lok Sabha Election Results, Winner, Runner-up

यहां देखें सतारा में पिछले लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा

2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी ने रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया था। बीजेपी को कुल 303 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 52 सीटों के साथ कमजोर प्रदर्शन किया था। मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने 303 सीटें पाकर अपने दम पर बहुमत पा लिया था। क्षेत्रीय पार्टियों में पश्‍चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और ओड़िशा में नवीन पटनायक का बीजू जनता दल ही मोदी लहर के असर से बेअसर रह पाई थीं।