समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने ‘पक्के वादों’ का एलान कर दिया। कांग्रेस के साथ तालमेल नहीं हो पाने के कारण सपा मध्य प्रदेश की 10-12 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने लखनऊ में एक बयान में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘पक्के वादे’ जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव घोषणापत्र नहीं है बल्कि वादों की सूची है। पार्टी प्रत्याशियों की जीत के बाद सपा प्राथमिकता के आधार पर उन वादों पर अमल कराने को प्रतिबद्ध रहेगी।

पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को डेढ़ फीसद वोट मिला था जबकि उसका एक विधायक बना था। इस सवाल पर कि क्या मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्ष दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के तहत कांग्रेस से तालमेल की सभी संभावनाएं खत्म हो गई हैं, सपा प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है और राज्य विधानसभा चुनावों में इस पर अमल करने में दिक्कत हो रही है।

चूंकि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं, इसलिए सपा भी अब 10-12 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने पर विचार कर रही है। चौधरी ने बताया कि सपा ने आज मध्य प्रदेश की जनता से ‘पक्का वादा’ किया है कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) एवं आदिवासियों को उनका हक और सम्मान दिलाया जाएगा, जाति जनगणना होगी और सभी को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिलेगी।

पिछड़ों को 27 फीसद आरक्षण मिलेगा। महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई ‘1090 सेवा’ की तर्ज पर एक त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र बनाने, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाप देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार की गारंटी देने आदि के वादे भी किए हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। जस सीट पर 2018 में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार जीता था वहां से भी कांग्रेस मैदान में है। भांडेर, राजनगर, बिजावर और कटंगी सीटें ऐसी हैं जहां से दोनों पार्टियों के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने लखनऊ में एक बयान में बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘पक्के वादे’ जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव घोषणापत्र नहीं है बल्कि वादों की सूची है। पार्टी प्रत्याशियों की जीत के बाद सपा प्राथमिकता के आधार पर उन वादों पर अमल कराने को प्रतिबद्ध रहेगी।