Sagar Lok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने में अब कुछ ही वक्त बचा है। इसके चलते बीजेपी कांग्रेस समेत सभी क्षेत्रीय दलों ने अपनी सियासी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी का गढ़ है और माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी फिर एमपी में अपना दम दिखा सकती है। बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली सीट मध्य प्रदेश की सागर है। इस सीट पर पिछली बार बीजेपी की जीत हुई थी। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सियासत किस करवट बैठती है। 

सागर लोकसभा के लिए कौन हैं प्रत्याशी

सागर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता है। यहां तीसरे नंबर की लड़ाई में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी रहती है। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां से बीजेपी के राजबहादुर सिंह प्रत्याशी थे, जबकि कांग्रेस की तरफ से प्रभु सिंह ठाकुर थे। इस बार बीजेपी ने यहां से लता वानखेड़े और कांग्रेस चंद्रभूषण सिंह बुंदेला को सियासी मैदान में उतारा है।

क्र. संख्यालोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीलता वानखेड़े
2कांग्रेसचंद्रभूषण सिंह बुंदेला

2019 में कैसा रहा था रिजल्ट

पिछले लोकसभा चुनावों यानी 2019 की बात करें तो बीजेपी के राजबहादुर सिंह ने भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के नेता प्रभु सिंह ठाकुर रहे थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी के राजकुमार यादव रहे थे। 

क्र. संख्या2019 लोकसभा चुनाव नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीराजबहादुर सिंह6,46,231जीत
2कांग्रेसप्रभु सिंह ठाकुर3,40,389
3बसपाराजकुमार यादव20,363

2014 लोकसभा चुनाव में किसकी हुई थी जीत

2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण यादव की जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह राजपूत  थे। बसपा की बात करें तो उसके उम्मीदवार सरोज कटियार तीसरे नंबर पर रहे थे।

क्र. संख्या2014 लोकसभा चुनावों के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी लक्ष्मी नारायण यादव4,82,580जीत
2कांग्रेस गोविंद सिंह राजपूत3,61,843
3बसपासरोज कटियार19,917

2009 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का था कब्जा

2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस नेता असलम शेर खान दूसरे नंबर पर और सपा नेता गौरी सिंह यादव तीसरे नंबर पर रही थीं।  

क्र. संख्या2009 लोकसभा चुनाव के नतीजे
पार्टी प्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीभूपेंद्र सिंह3,23,954जीत
2कांग्रेस असलम शेर खान1,92,786
3बसपागौरी सिंह यादव12,716

सागर लोकसभा सीट का जातीय समीकरण

सागर लोकसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर अनुसूचित जाति के 3 लाख, ब्राह्मण 3 लाख, जैन 1 लाख, राजपूत 1.25 लाख, दांगी 1 लाख, मुस्लिम 1.25 लाख, कुर्मी 1 लाख और यादव 80 हजार वोटर्स हैं। ऐसे में देखन दिलचस्प होगा कि इस बार इस सीट पर कौन से वोटर्स ज्यादा असरदार साबित होते हैं।