राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बीते 90 वर्ष से संघ को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। भागवत ने यह बयान सोमवार (21 अक्टूबर) को नागपुर में दी है। भागवत ने यह भी साफ कर दिया है कि वह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। बता दें कि भागवत ने यह बयान कांग्रेस द्वारा वी डी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने पर हुए विरोध के बाद दी है।
क्या कहा भागवत नेः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में मतदान करने के बाद संघ प्रमुख संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उनसे हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा संघ को निशाना बनाने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में भागवत ने कहा, ‘हम पर तो बीते 90 वर्ष से हमले किए जा रहे हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा एक ही रहेगा। यह तो राजनीति है और यह सब उसी का हिस्सा है। लेकिन समाज एक है और हमेशा एक ही रहेगा।’
By-Elections 2019 Voting LIVE Updates
भागवत- मैं राजनीतिक व्यक्ति नहींः राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर भागवत ने कहा, ‘मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं इसलिए इसका अनुमान मैं नहीं लगा सकता। तीन दिन में परिणाम आ जाएगा तब सभी को पता चल जाएगा।’ वहीं भागवत ने लोगों से मतदान भी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने जन प्रतिनिधियों को चुनें।
Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates
मुद्दों के आधार पर मतदाता वोट दें- भागवतः मामले में भागवत ने कहा, ‘हम 100 फीसदी मतदान पर जोर देते हैं। किसी व्यक्ति या माहौल को देखकर वोट ना दें बल्कि मुद्दों के आधार पर मतदान करें।’ बता दें कि भागवत मतदान के लिए सुबह सात बजे ही महल इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।

