यूपी चुनाव के पहले फेज के बाद चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन कर हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के वेबसाइट पर जारी किये गये एग्जिट पोल के मामले में नया खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक ये एग्जिट पोल दैनिक जागरण को कंपनी के बड़े बिजनेस पदाधिकारी ने दिये थे, ख़ास बात ये है कि ये बिजनेस पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़ा है। ये खुलासा अंग्रेजी वेबसाइट ‘द वायर’ की तफ्तीश में हुआ है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी दूसरी पार्टियों से आगे निकल रही थी। हालांकि इस एग्जिट पोल को तुरंत हटा लिया गया था, लेकिन बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये इसका खूब प्रचार किया था।
चुनाव गुजर जाने के बाद अब ये सामने आया है कि दैनिक जागरण को ये एग्जिट पोल तन्मय शंकर नाम के शख़्स ने भेजा था। जो उस समय जागरण प्रकाशन और एमएमआई ऑनलाइन लिमिटेड, जो कि जागरण समूह की ऑनलाइन बिजनेस की होल्डिंग कंपनी है, में बिजनेस और मार्केटिंग हेड थे। इस एग्जिट पोल को एमएमआई की हेड सुकृति गुप्ता की अनुमति से छापा गया था। इस एग्जिट पोल के जारी होने के बाद इलेक्शन कमीशन की एफआईआर के आधार पर यूपी पुलिस ने दैनिक जागरण के ऑनलाइन एडिटर शेखर त्रिपाठी को गिरफ़्तार कर लिया था, यद्यपि इस अखबार के सीईओ संजय गुप्ता ने स्वीकार किया था कि, ‘इस एग्जिट पोल को हमारे विज्ञापन विभाग ने छपवाया था।’
अंग्रेजी वेबसाइट ‘द वायर’ के मुताबिक 10 फरवरी को तन्मय शंकर ने दैनिक जागरण के कई संपादकीय विभाग को ई मेल भेजकर निर्देश दिया था कि ‘ https://rdiindia.com नाम की संस्था से मिले एक प्री पोल विश्लेषण को प्रमुख रुप से छापा जाए।’ अपने ई मेल में तन्मय शंकर ने इन आंकड़ों का स्रोत “https://rdiindia.com” नाम की संस्था को बताया है। ईमेल चेन को देखने से पता चलता है कि तन्मय शंकर को ये आंकड़े “सुनील आर” नाम के शख़्स ने भेजे थे। इस शख़्स के ई मेल आईडी है “drsrdi@gmail.com”। ये इंटरनेट एड्रेस गुड़गांव स्थित रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल नाम के एक फर्म की है, जो मानव संसाधन प्रबंधन का काम करती है। और इसका चुनावी सर्वे से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि RDI नाम से शुरू होने वाली एक दूसरी कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनीशएटिव भी है और इसका URL https://rdiindia.org है। ये कंपनी अतीत में चुनाव सर्वेक्षण के कई काम कर चुकी है। इसके अलावा इस कंपनी के प्रमोटर देवेन्द्र कुमार विगत में बीजेपी नेता अरुण जेटली और वसुंधरा राजे के साथ भी काम कर चुके हैं।